PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर की भारत को रिझाने की कोशिश, इस बार रखा बेहद खास ऑफर 

​[[{“value”:”

PCB Offer To Indians Fans For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन इसके बावजूद यह पूरी तरह से कंफर्म नहीं है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा या नहीं. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में नहीं दिख रही है, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बार-बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड को रिझाने की कोशिश कर रहा है. अब पाक बोर्ड ने टीम इंडिया को रिझाने के लिए नए ऑफर का एलान किया. 

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैंस के लिए टिकट का स्पेशल कोटा रखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीयों के वीजा प्रोसेस को भी तेज बनाने की कोशिश की जाएगी. 

कई रिपोर्ट्स में छपे बयान के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने एक न्यूजपेपर के हवाले से कहा, “हम भारतीय फैंस के लिए टिकट का स्पेशल कोटा रख रहे हैं और हम उनके लिए वीजा जारी करने की नीति को तेज बनाने की कोशिश करेंगे.”

फरवरी-मार्च में होगा टूर्नामेंट

Other News You May Be Interested In

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल (2025) फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. हालांकि अभी आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है. अभी भारतीय सरकार की तरफ से साफ नहीं किया गया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. भारत की सरकार से पुष्टि होने के बाद ही टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल का एलान किया जा सकता है. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने नहीं किया था पाकिस्तान का दौरा 

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में करवाए गए थे. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला गया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: RCB से CSK तक, किस टीम ने रिटेंशन में खर्च की कितनी रकम और कितने पर्स में बचे पैसे? जानें सबकुछ

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange