Elon Musk on Donald Trump: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की दोस्ती दिनों दिन और गाढ़ी होती जा रही है. इतनी कि दोनों को एक-दूसरे का पूरक माना जाने लगा है. पिछले कई सालों से दोस्त रहे एलन मस्क को ट्रंप ने अपनी गवर्नमेंट इफिशिएंसी टीम का हेड बनाया है. एलन मस्क के एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट ने सबको चौंका दिया है.
इसमें उन्होंने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जितना हो सके प्यार लुटाओ. यह अपील उन्होंने अमेरिकी जनता से की है. एलन मस्क का स्टेटमेंट ऐसे समय आया है, जब अमेरिका ओवरऑल पॉलिसी चेंज के दौर से गुजर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से आजमाई हुई और समय की कसौटी पर खरी उतर चुकी कई नीतियों को बदलने में भी लगे हैं. इस कारण उन्हें काफी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
‘अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे ट्रंप’
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट की सफाई भी दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि एक स्ट्रेट आदमी दूसरे स्ट्रेट आदमी को प्यार तो करेगा ही. मस्क ने लिखा है कि ट्रंप अमेरिका को फिर से एक महान राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इसमें उन्हें सभी का साथ चाहिए. अरबपति बिजनेस मैन एलन मस्क राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के बड़े सहयोगी बनकर उभरे. उन्होंने ट्रंप की रैलियों में हिस्सा लिया और रिपब्लिकन आइडियोलॉजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान भी दिया.
इस प्लान के मुखिया हैं एलन मस्क
एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकार का आकार छोटा करने और उसके स्वरूप में बदलाव करने के प्लान का मुखिया बनाया है. इस जोड़ी को अभी हाल ही में बड़ा झटका लगा है. इसके तहत अमेरिका के फेडरल जज ने यूसएड को बंद करने के फरमान पर रोक लगा दी है. यह एजेंसी विदेश में अमेरिका की नीतियों का समर्थन करने वाले देश को उनके डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए आर्थिक मदद देती है. फेडरल जज ने अपना फैसला इस आधार पर दिया है कि इससे यूएसएड में काम कर रहे हजारों स्टाफ बेरोजगार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप ने किया एक और बड़ा ऐलान, इस फंड के जरिए बनाएंगे ग्रेट अमेरिका