सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने लोक निर्माण (आरएंडबी) और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 508 रिक्त पद भरे जाएंगे.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 3 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा की तारीख और केंद्र की जानकारी बाद में वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
508 रिक्तियों में से 150 पद लोक निर्माण (आरएंडबी) विभाग के अंतर्गत और 358 पद जल शक्ति विभाग के अंतर्गत भरे जाएंगे. यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, अभ्यर्थी जम्मू-कश्मीर का निवासी होना चाहिए और अंतिम आवेदन डेट तक वैध डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
आयु सीमा
ओपन मेरिट और सरकारी सेवा/संविदा कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम उम्र 48 साल है. जबकि शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष अधिकतम उम्र रखी गई है. साथ ही एससी/एसटी/आरबीए/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम उम्र 43 वर्ष है.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर या फिर पीएम शहबाज शरीफ, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का शुल्क तय किया गया है. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.
यह भी पढ़ें-
गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम
एग्जाम पैटर्न
जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए परीक्षा में 120 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी और निगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें –