Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता पढ़कर कुणाल कामरा बुरी तरह फंस गए हैं. इस मामले में कॉमेडियन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए गए हैं. ये तीनों ही मामले डिप्टी सीए एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में दर्ज किए गए हैं.
कुणाल कामरा के खिलाफ जो तीन मामले खार पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं, उनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर की है. खार पुलिस ने नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया है. खार पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें कि खार पुलिस कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुला चुकी है, लेकिन कामरा अभी तक पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं.
कामरा को दो बार समन भेज चुकी है पुलिस
खार पुलिस स्टेशन ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को दो बार समन भेजा है. पहले समन पर कुणाल कामरा ने पुलिस से एक हफ्ते का वक्त मांगा था. हालांकि पुलिस ने उसे रिजेक्ट कर दिया था. खार पुलिस ने कॉमेडियन को दूसरा समन भेजते हुए उन्हें 31 मार्च को जांच के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. कुणाल कामरा ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था लेकिन पुलिस ने समय ना देते हुए 31 मार्च को सुबह 11 बजे तक खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कुछ समय पहले कुणाल कामरा का एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो सामने आया था. इसमें कामरा ने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे के लिए ‘गद्दार’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. ऐसे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा मचा दिया था और जिस स्टूडियो में कामरा का वीडियो शूट हुआ था, वहां जाकर भी तोड़फोड़ की थी.
ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Worldwide Collection: ‘एल2 एम्पुरान’ ने 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री, ‘गदर 2’ और ‘स्त्री 2’ को भी पछाड़ा