टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर प्रस्तुत किया है. TMC ने बिहार के मुजफ्फरनगर में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. इन पदों में साइंटिफिक असिस्टेंट नेटवर्किंग, किचन सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, पंप ऑपरेटर, फायरमैन और कई अन्य पद शामिल हैं. यदि आप इन पदों के लिए योग्य हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
टीएमसी बिहार भर्ती 2025: वैकेंसी डिटेल्स
टाटा मेमोरियल सेंटर ने विभिन्न पदों के लिए कुल 33 वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं. नीचे कुछ महत्वपूर्ण पदों और उनकी वैकेंसी की जानकारी दी जा रही है:
साइंटिफिक असिस्टेंट नेटवर्किंग – 02 पद
किचन सुपरवाइजर – 01 पद
हाउसकीपिंग सुपरवाइजर – 01 पद
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर – 01 पद
फार्मासिस्ट – 02 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (आईटी प्रोग्रामर) – 01 पद
टेक्नीशियन (CSSD) – 01 पद
टेक्नीशियन (बायोकेमिस्ट्री) – 01 पद
टेक्नीशियन (हेमोटोलॉजी) – 01 पद
टेक्नीशियन (माइक्रोबायोलॉजी) – 01 पद
टेक्नीशियन (पैथोलॉजी) – 01 पद
टेक्नीशियन (Phlebotomist) – 01 पद
एमआरडी टेक्नीशियन – 01 पद
स्पीच स्पेलोइंग – 01 पद
टेक्नीशियन (नेटवर्किंग) – 01 पद
पंप ऑपरेटर – 04 पद
फायरमैन – 06 पद
नर्स – 04 पद
कुक – 02 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
टाटा मेमोरियल सेंटर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा. इन योग्यताओं में विभिन्न शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी डिप्लोमा, ऑनकोलॉजी नर्सिंग में डिप्लोमा, बीसीए, कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट, बीएससी (होटल मैनेजमेंट) आदि शामिल हैं. इसके साथ ही, उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के लिए 1-3 वर्षों का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर आपको भर्ती से संबंधित सभी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण डेट के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन शुल्क और अन्य विवरण भी वेबसाइट पर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अरुण जेटली ने इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई, जानिए आप कैसे पा सकेंगे एडमिशन