[[{“value”:”
Virat Kohli Answer To Kid For Becoming Indian Cricketer: विराट कोहली इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलने को लेकर चर्चा में हैं. कोहली दिल्ली के लिए 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज ने दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी टीम के साथ अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इसी अभ्यास के बीच एक बच्चे ने विराट कोहली से पूछा कि उसे इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? इस सवाल का कोहली ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया.
यह सवाल कोहली के बचपन के दोस्त के बेटे ने पूछा. कोहली ने बच्चे को जवाब देते हुए कहा, “बहुत हार्ड वर्क करना पड़ेगा. पापा को आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए नहीं बोलना चाहिए. आपको खुद सुबह उठकर प्रैक्टिस के लिए जाना है. खुद ट्रेनिंग के लिए जाना है. अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करता है, तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो. एक ही तरीका है बस.”
कोहली ने आगे कहा, “कोई अगर फिफ्टी बनाता है, तो आप हंड्रेड बनाओ. कोई हंड्रेड बनाता है, तो आप डबल हंड्रेड बनाओ. जो बेंचमार्क है उससे डबल, तो फिर लेवल अप. ठीक है? बस. कभी अगर बोलने की जरूरत पड़े तो वो ठीक नहीं है. आपको कहना चाहिए कि मुझे प्रैक्टिस करना है और हमें कहना चाहिए कि आपको एक दिन आराम करना चाहिए. ठीक है? मेहनत करते रहिए और हमेशा खेल को एंजॉय करिए.”
रणजी ट्रॉफी में कोहली की वापसी
बता दें कि विराट कोहली ने पिछला रणजी मैच नंवबर, 2012 में खेला था. अब 12 साल से ज्यादा लंबे वक्त बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं. फैंस कोहली को रणजी मुकाबला खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली फ्लॉप दिखाई दिए थे. उन्होंने 5 टेस्ट में सिर्फ 190 रन स्कोर किए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल था.
ये भी पढ़ें…
“}]]