IND vs ENG: हर्षित राणा OUT, अर्शदीप सिंह IN? इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI

Sports

​[[{“value”:”

IND vs ENG 3rd ODI India Predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 12 फरवरी, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब इंग्लिश टीम तीसरा वनडे जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्पीव होने से रोकेने की कोशिश करेगी, जबकि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी तैयारी के रूप में इस मुकाबले को देख सकती है, जिसके चलते अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. 

अर्शदीप सिंह को अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में बेंच गर्म करनी पड़ी है. हर्षित राणा दोनों ही वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. लेकिन तीसरे वनडे को चैंपियंस ट्रॉफी की आखिरी तैयारी समझते हुए हर्षित को इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. 

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ तीन तेज गेंजबाज हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चौथे पेसर की भूमिका अदा करेंगे. इस लिहाज से टूर्नामेंट से पहले अर्शदीप को एक वनडे अभ्यास के तौर पर खिलाया जा सकता है. 

गौर करने वाली बात यह है कि अर्शदीप सिंह ने अब तक अपने करियर में सिर्फ 8 वनडे ही खेले हैं, जिनकी 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कोच, कप्तान और टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्शदीप सिंह को मौका देने फैसला करता है या नहीं. 

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती. 

 

ये भी पढ़ें…

Champions Trophy 2025 Afghanistan: अफगानिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा झटका, घातक गेंदबाज टीम से बाहर

“}]]  

SHARE NOW