बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास, टीम इंडिया को मिली राहत?

​[[{“value”:”

Matthew Wade International Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाली इस ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी.  इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. वही मैथ्यू वेड जिन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी पर छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल जितवाया था. 

वेड को बीते करीब तीन साल से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं मिल रही थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट और वनडे 2021 में खेला था. हालांकि वेड को टी20 में मौके मिल रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वेड ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने टी20 विश्व कप में आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला, जो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. 

संन्यास के बाद कोच के रूप में आएंगे नजर 

Other News You May Be Interested In

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेड व्हाइट बॉल घरेलू और व्हाइट बॉल विदेशी क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे. इसके अलावा वह कोच के रूप में भी नजर आएंगे. वह अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कीपिंग और फील्डिंग कोच के रूप में नजर आएंगे. 

8 महीने में दूसरी बार किया संन्यास का एलान

वेड ने इससे पहले मार्च में शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने के बाद फर्स्ट क्लास के रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था. अब करीब 8 महीने के बाद वेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 

ऐसा रहा वेड का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 63 पारियों में उन्होंने 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे में वेड ने 1867 और टी20 इंटरनेशनल में 26.13 की औसत व 134.15 के स्ट्राइक रेट से 1202 रन स्कोर किए. वनडे में वेड के बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक व टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक निकले. 

36 Test matches. 97 ODIs. 92 T20 Internationals.

Congratulations to Matthew Wade on an outstanding international cricket career! pic.twitter.com/SDWl1OhqZC

— Cricket Australia (@CricketAus) October 29, 2024

 

ये भी पढ़ें…

Yuzvendra Chahal: रणजी ट्रॉफी में खूब चल रहा है युजवेंद्र चहल का बल्ला, लगातार दूसरे मैच में खेली शानदार पारी

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange