Watch: धोनी-कोहली को भूल जाओगे! ऋतुराज गायकवाड़ को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब; देखें वीडियो

Sports

​[[{“value”:”

Ruturaj Gaikwad Tennis Tournament Opening Ceremony: G 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2025 में कुछ ही सप्ताह बाद ऋतुराज गायकवाड़, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे. उससे पहले ही वो चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि वो जब रायगढ़ में एक टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट देखने पहुंचे तो उन्हें देखने मात्र के लिए सैंकड़ों की भीड़ उमड़ आई. गायकवाड़ का भीड़ के बीच से निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस तरह की भीड़ अक्सर एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों के इर्दगिर्द नजर आती है. ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, फिर भी यह वायरल वीडियो सबूत है कि गायकवाड़ का फैनबेस किसी से कम नहीं है. आपको बता दें कि टेनिस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में जब गायकवाड़ पहुंचे तो भीड़ को संभाल पाना काफी मुश्किल काम प्रतीत हुआ. भारी भीड़ के बीच गायकवाड़ को सिक्योरिटी ने घेरा हुआ था.

Ruturaj Gaikwad at the opening of the biggest local Tennis Cricket Tournament at Mangaon,Raigad!

An Absolute crowd puller!🔥 pic.twitter.com/PXyenS9VWz

— Max Unwell (@maxunwell1) February 17, 2025

CSK 20 फरवरी से शुरू करेगा कैम्प

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के लिए अपना ट्रेनिंग कैम्प 20 फरवरी से शुरू करने वाली है. साल 2024 में भारतीय डोमेस्टिक सीजन IPL 2025 शुरू होने से केवल एक सप्ताह पहले ही समाप्त हुआ था. मगर क्रिकब्लॉगर अनुसार इस बार डोमेस्टिक सीजन 2 मार्च को ही समाप्त हो जाएगा जबकि आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैम्प में पहले दिन एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन और ऋतुराज गायकवाड़ भी मौजूद रहेंगे. धोनी पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं, वहीं अश्विन ने भी कुछ महीने पहले ही संन्यास लिया है. चूंकि महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है, इसलिए ट्रेनिंग कैम्प के लिए गायकवाड़ भी उपलब्ध रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

यह भी पढ़ें:

Gautam Gambhir: वाह जी वाह! दुबई में गुलाब जामुन का आनंद ले रहे गौतम गंभीर; युवराज-इरफान ने भी दिया रिएक्शन

“}]]  

SHARE NOW