RBI ने मौद्रिक नीति का रुख बदलकर न्यूट्रल किया, रेपो रेट नहीं बदला और GDP पर दिया ये अनुमान

RBI MPC Meeting: आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी का आज ऐलान कर दिया गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक पॉलिसी समिति ने बहुमत के साथ नीतिगत दरों में बदलाव ना करने का फैसला लिया है. लिहाजा बैंकों के लिए कर्ज देने की दर में कोई बदलाव नहीं आया है और रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगा. जानिए आरबीआई गवर्नर की पॉलिसी की खास बातें क्या हैं-

ग्लोबल स्लोडाउन के पीछे कई कारण रहे जो कोविड के संकटकाल से शुरू होकर साल 2022 की फरवरी में रूस-यूक्रेन संकट से चलते हुए अब ग्लोबल अस्थिरता के रुख में दिख रहे हैं. मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच अपनी बैठक की और इसके बाद सामूहिक रूप से फैसला लिया है और MSLR को भी समान स्तरों यानी 6.75 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंक रेट 6.75 फीसदी की दर पर रखा गया है और आरबीआई की एमपीसी ने अपने रुख को बदलकर न्यूट्रल रुख को अपनाया है जो ग्लोबल परिस्थितयों के मुताबिक किया गया है.

आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के दिन आज शेयर बाजार की चाल देखें तो ऑटो शेयरों में उछाल देखा जा रहा था. इसमें मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें

 

 

 

SHARE NOW
Secured By miniOrange