BCCI में फिर निकली नई नौकरी, चुनाव की तारीख और समय का हुआ खुलासा; जानें मामले की पूरी डिटेल्स

Sports

​[[{“value”:”

BCCI Special General Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बार फिर स्पेशल जनरल मीटिंग (BCCI SGM) बुलाई है. यह मीटिंग 1 मार्च को मुंबई में होगी, जिसमें नए संयुक्त सचिव के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. इस मीटिंग की टाइमिंग भी दिलचस्प है क्योंकि इसे चैंपियंस ट्रॉफी के मध्य में करवाया जाएगा. यह बीसीसीआई का नियम है कि जब भी कोई पद खाली होता है, उस पर नई नियुक्ति 45 दिनों के भीतर होनी चाहिए.

सचिव देवजीत सैकिया की ओर से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सभी राज्यों के क्रिकेट संघों को संदेश भेज दिया है. जारी किए गए नोटिस में बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया 1 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू की जाएगी. आमतौर पर स्पेशल जनरल मीटिंग के लिए 21 दिन का नोटिस जारी किया जाता है और बोर्ड ने उन्हीं नियमों का पालन किया है. बताते चलें कि महज 2 महीने के भीतर यह दूसरी स्पेशल जनरल मीटिंग होगी. पिछली मीटिंग 12 जनवरी को बुलाई गई थी, जब सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर नई नियुक्ति हुई थी.

इस कारण 1 मार्च को बुलाई मीटिंग

क्रिकबज अनुसार संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति के लिए 1 मार्च को मीटिंग बुलाई गई है. संयुक्त सचिव का पद तब खाली हुआ था, जब देवजीत सैकिया को संयुक्त सचिव से सचिव पद पर नियुक्त किया गया था. देवजीत ने जय शाह की जगह लेकर बीसीसीआई का सचिव पद संभाला है. देवजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज सिंह को बोर्ड का नया कोषाध्यक्ष चुना गया था, लेकिन संयुक्त सचिव पद को अब भी भरा जाना है.

आपको याद दिला दें कि देवजीत सैकिया (सचिव) और प्रभतेज सिंह (कोषाध्यक्ष) को निर्विरोध चुना गया था. अब बताया जा रहा है कि संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति भी निर्विरोध ही होने वाली है. नामांकन दाखिल होने से पहले बोर्ड के सदस्यों में आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. उम्मीद है कि वेस्ट जोन से किसी व्यक्ति को संयुक्त सचिव का पद सौंपा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

फिल्म का आनंद ले रहे थे श्रेयस अय्यर, फिर Rohit Sharma का कॉल आया और…, पहले वनडे से जुड़ी रोचक कहानी

“}]]  

SHARE NOW