एक पारी में ठोक डालीं 29 बाउंड्री, कप्तान हरमनप्रीत ने मचाई तबाही, MI ने गुजरात के सामने रखा 180 का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

MI vs GG 1st Innings Highlights WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 179 रन बनाए हैं. यह लीग स्टेज में गुजरात का आखिरी मैच है और लीग चरण का समापन जीत के साथ करने के लिए उसे 180 रन बनाने होंगे. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा स्कोर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाया, जिन्होंने 54 रनों की तूफानी फिफ्टी लगाई. इस पारी में अकेले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाजों ने कुल 29 बाउंड्री लगाईं, इनमें 25 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. पहले गेंदबाजी का निर्णय पावरप्ले में बढ़िया साबित हुआ क्योंकि 46 के स्कोर तक मुंबई ने 2 विकेट गंवा दिए थे. मगर उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर ब्रंट की 59 रनों की पार्टनरशिप से गुजरात की टीम बैकफुट पर चली गई. इस बीच अमनजोत कौर ने 15 गेंद में 27 रन की तूफानी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मचाई तबाही

कप्तान हरमनप्रीत कौर तब बैटिंग करने आईं, जब 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेली मैथ्यूज 27 रन बनाकर आउट हो गई थीं. हरमनप्रीत ने पहली 10 गेंदों पर बहुत धीमे अंदाज में रन बनाए, लेकिन पारी का 11वां ओवर शुरू होते ही उन्होंने तेजतर्रार अंदाज में शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. हरमनप्रीत ने 31 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और उनकी पारी 33 गेंद में 54 रन के स्कोर पर समाप्त हुई.

नैट साइवर-ब्रंट ने तोड़ा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस की नैट साइवर ब्रंट अब WPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. वो अब तक WPL 2025 में 347 रन बना चुकी हैं. पिछले सीजन RCB के लिए खेलते हुए एलिस पेरी ने भी इतने ही रन बनाए थे. अब अगले मैच में ब्रंट एक और रन बना लेती हैं तो वो वीमेंस प्रीमियर लीग के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी.

“}]]  

SHARE NOW