DA Hike Today: होली और ईद से पहले केंद्र सरकार करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government Employees) को आज तोहफा दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार 5 मार्च 2025 को होने वाली में केंद्रीय कैबिनेट ( Cabinet Meeting) की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है. आज की कैबिनेट मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 3 फीसदी बढ़ाकर 53 फीसदी से 56 फीसदी किया जा सकता है
केंद्र सरकार की ओर से इस महंगाई भत्ते को बढ़ाने की प्रतीक्षा एक करोड़ के लगभग सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स कर रहे हैं. माना जा रहा था कि सरकार कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला ले सकती है. अगले हफ्ते 14 मार्च को होली है तो महीने के आखिर में ईद का त्योहार है. केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के महंगाई भत्ते यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. फिलहाल इनका महंगाई भत्ता 53 फीसदी पर है और इसके बढ़ने से ये कुल मिलाकर 56 फीसदी पर हो जाएगा.
केंद्र सरकार साल में दो बार 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून तक के लिए और दूसरा जुलाई से दिसंबर अवधि के लिए बढ़ाई जाती है. अगर आज केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी जाती है तो मार्च की सैलेरी बढ़कर आएगी और जनवरी-फरवरी का एरियर भी साथ में आएगा. महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू होगा.
फिलहाल सातवां वेतन आयोग लागू है जिसके तहत महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है. लेकिन सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का एलान कर दिया है जिसके कमिटी का गठन होना अभी बाकी है. एक जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी तब ये तय होगा कि महंगाई भत्ता किस प्रकार बढ़ाया जाएगा और कितना महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें