डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी (Donald Trump Tariff Policy) के चलते पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची है. खासतौर से चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर ने कई चीजों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. कहा जा रहा है कि अब इसका असर iPhone की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है. चलिए, जानते हैं कि आखिर टेक एक्सपर्ट ऐसा क्यों कह रहे हैं कि आने वाले समय में iPhone अपनी मौजूदा कीमत से तीन गुना महंगा बिकने वाले हैं.
क्या है पूरा मामला?
डोनाल्ड ट्रंप ने जब रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी लागू किया तो उन्होंने दावा किया था कि उनकी इस नई टैरिफ नीति से अमेरिका में नौकरियां और फैक्ट्रियां वापस आएंगी. लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. सीएनएन पर छपी एक खबर के अनुसार, वेडबश सिक्योरिटीज के ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च हेड डैन आइव्स ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अगर iPhone का उत्पादन अमेरिका में शुरू होता है तो इसकी कीमत करीब 3,500 डॉलर (लगभग 3.5 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है, जो मौजूदा कीमत से तीन गुना ज्यादा है.
क्यों महंगा हो जाएगा iPhone?
iPhone के महंगा होने के पीछे मुख्य वजह अमेरिका में उत्पादन लागत का बढ़ना है. आइव्स के मुताबिक, एशिया में मौजूदा सप्लाई चेन को अमेरिका में दोहराने में एप्पल को करीब 30 अरब डॉलर का खर्च आएगा और सिर्फ 10 प्रतिशत उत्पादन को शिफ्ट करने में ही तीन साल का समय लग जाएगा.
फिलहाल, iPhone के कॉम्पोनेंट्स ताइवान, दक्षिण कोरिया और चीन में बनते हैं जबकि 90 प्रतिशत iPhone की असेंबलिंग चीन में होती है. ऐसे में इन देशों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ और ट्रेड वॉर के चलते आईफोन की कीमतें प्रभावित होंगी. आपको बता दें, ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते एप्पल के शेयर्स में पहले ही 25 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: US China Trade War: चीन का अमेरिका पर एक और प्रहार, 84% टैरिफ के बाद 18 अमेरिकी कंपनियों पर लिया कड़ा एक्शन