Gold Jewellery: सोने में रिकॉर्ड तेजी से सर्राफा बाजार में बदला ट्रेंड, गोल्ड के खरीदार अपना रहे ये नया तरीका

Gold Jewellery: सोने के गहने का जितना शौक भारतीयों को है उतना दुनिया के किसी और देश में शायद देखने को नहीं मिलेगा. गोल्ड ज्वैलरी को लेकर भारतीय महिलाओं में खासकर खरीदारी का रुझान रहता है. देश में सोने के दाम में जारी लगातार तेजी का असर हालांकि इस ट्रेंड पर देखने को मिल रहा है. इस नए ट्रेंड के पीछे सोने की जोरदार बढ़ती कीमतों को ही कारण माना जा रहा है और सर्राफा बाजार में लगातार ग्राहक आ रहे हैं जो खास डिमांड कर रहे हैं.

आज फिर दिखी सोने में जबरदस्त उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज के ट्रेड में खुलने के समय सोने में 807 रुपये का इजाफा देखा गया और ये 76809 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया था. एमसीएक्स पर चांदी भी 1.32 फीसदी की उछाल के साथ 89570 के लेवल पर ट्रेड करती दिख रही थी.

क्या है सर्राफा बाजार में ग्राहकों की मांग

यूं तो सोने के पुराने गहनों को गलवाकर नए सोने के गहने बनवाने का चलन नया नहीं है लेकिन अब इस काम में जोरदार तेजी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में सोने के दाम में जो जोरदार तेजी आई है उसके बाद नए सोने की ज्वैलरी खरीदने के लिए ग्राहकों के पास ऑप्शन कम ही बच पाते हैं. 

Other News You May Be Interested In

सोने के भारी गहनों के लिए पुराने गहनों को बदलने का ट्रेंड बढ़ा

सोने के भारी गहनों के लिए बड़ा खर्च करने से बचाव का एक तरीका ज्वैलरी खरीदारों ने निकाला है और इसका असर देश के सर्राफा बाजार के ट्रेंड पर भी देखा जा रहा है. घरों में रखे सोने के पुराने गहनों को गलवाकर और उनकी हाई वैल्यू के आधार पर नई ज्वैलरी बनवाने, खरीदने का ट्रेंड बढ़ गया है. इसके अलावा सोने की हल्की मॉडर्न ज्वैलरी खरीदी जा रही है जो महिलाएं आम तौर पर रोजाना के दौरान पहनती हैं और दफ्तर वगैरह पहनकर जा सकती हैं.

ज्वैलर्स ने क्या बताया इस ट्रेंड के बारे में

ज्वैलर्स ने इस ‘ओल्ड टू न्यू ज्वैलरी’ के ट्रेंड के बारे में कहा कि ऐसे ग्राहकों की तादाद ज्यादा है जो पुराने गहनों से नए गहने बनवा रहे हैं. जानकारों का भी ये कहना कि ये ट्रेंड देश भर के सर्राफा बाजार में आता दिख रहा है और इसके पीछे सोने के बेतहाशा बढ़ते दाम ही कारण हैं. लोगों को शादियों के सीजन में खरीदारी करने की जरूरत पड़ती है और सोने की खरीद इसी रूप में ज्यादा हो रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 80 हजार के पार खुला

SHARE NOW
Secured By miniOrange