देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा युवाओं को भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का अवसर देती है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.
इस बार मेरिट लिस्ट में टॉप किया है इमोन घोष ने, जिन्होंने अपने मेहनत और जुनून से पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. यह परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके बाद सेवा चयन बोर्ड (SSB) ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे. यह इंटरव्यू थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए NDA के 154वें कोर्स और नेवल अकादमी के 116वें कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किए गए थे.
हालांकि, मेरिट लिस्ट तैयार करते समय मेडिकल जांच के परिणामों को शामिल नहीं किया गया है. सभी चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल है और उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र जल्द ही आयोग को जमा करने होंगे. उम्मीदवारों के प्राप्तांक रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. किसी भी सहायता के लिए UPSC के सुविधा काउंटर से संपर्क किया जा सकता है या 011-23385271 / 23381125 / 23098543 पर कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?
कैसे चेक करें NDA/NA II 2024 का फाइनल रिजल्ट
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “Final Results: NDA and NA Examination (II), 2024” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे.
स्टेप 4: कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे के पेज को सेव रख लें.
यह भी पढ़ें-
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
यहां करें संपर्क
थल सेना: 011-26175473 | joinindianarmy.nic.in
नौसेना: 011-23010097 | officer-navy@nic.in | joinindiannavy.gov.in
वायुसेना: 011-23010231 (Extn. 7645/7646/7610) | careerindianairforce.cdac.in
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?