विदेशी छात्रों को भारत सरकार की सौगात, दो स्पेशल वीजा कैटेगरी की शुरुआत; यहां देखें सारी डिटेल 

Education

देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी छात्रों को भारत सरकार ने सौगात दी है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीजा शुरू किए गए हैं. ये छात्र ‘ई-छात्र वीजा’ और ‘ई-छात्र एक्स वीजा’ के लिए पात्र होंगे. गृह मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी छात्रों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल का उपयोग करना होगा. 

ई-वीजा सुविधा का लाभ एसआईआई (SII) पोर्टल पर पंजीकृत छात्र उठा सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि ई-छात्र एक्स वीजा सुविधा का लाभ ई-छात्र वीजा धारकों के साथ रहने वालों को मिलेगा. एसआईआई पोर्टल उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाता है, जो भारतीय शैक्षणिक संस्थानों के लॉग-टर्म और शॉर्ट-टर्म कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं. सरकार ने कहा है कि SII पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के अलावा छात्रों को इसके किसी साझेदार शैक्षिणक संस्थान से एडमीशन ऑफर प्राप्त करना आवश्यक है. इसके बाद ही वे वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इस तरह कर सकेंगे आवेदन

गृह मंत्रालय ने बताया कि आवेदन के इच्छुक छात्रों को indianvisaonline.gov.in के माध्यम से वीजा के लिए अलग से आवेदन करना होगा. हालांकि, रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट की गई SII ID के माध्यम से ही वीजा आवेदन को वैरीफिकेशन किया जाएगा. यानी वीजा आवेदन के लिए एसआईआई (SII) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. 

कितनी होगी वीजा अवधि

अधिकारियों ने बताया कि ई-छात्र वीजा ऐसे विदेश छात्रों को जारी किया जाता है, जो भारत में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट या सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं. ई-छात्र वीजा पांच साल के लिए वैध होगा, इन्हें भारत में बढ़ाया भी जा सकता है. ई-छात्रा वीजा धारक किसी भी इमिग्रेशन चेक पोस्ट के माध्यम से देश में प्रवेश कर सकते हैं। बता दें, भारत के SII कार्यक्रम में 600 से अधिक शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, आर्ट, योग और बौद्ध अध्ययन जैसे विशेष क्षेत्रों में 8,000 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस

SHARE NOW