सरपट भाग रही है सोने की कीमत, MCX पर 10 ग्राम गोल्ड 1000 रुपये की बढ़त के साथ 94 हजार के पार

Business

Gold Prices Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और कमजोर हो रहे डॉलर के चलते बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. बुधवार, 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें 1,000 रुपये या 1 परसेंट से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं. 

निवेशकों के बीच बढ़ी सोने की डिमांड

94,573 के रिकॉर्ड हाई लेवल को छूने के बाद  MCX पर सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और सुबह 9:40 बजे के आसपास यह 1.13 परसेंट की बढ़त के साथ 94,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में गजब उछाल देखने को मिला. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में डॉलर में लगातार हो रही गिरावट और ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ पर ट्रेड वॉर के असर को लेकर निवेशक चिंतित हैं. कॉमेक्स पर भी गोल्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यह 2 परसेंट की तेजी के साथ 3,294.60 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा है. आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशकों के बीच सोने की डिमांड बढ़ गई है इसलिए इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है. 

इसलिए भी बढ़ रही सोने की कीमत

भारत और अमेरिका में महंगाई में आई गिरावट के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं, जिससे सोने की कीमतें बढ़ने की संभावना है. बता दें कि भारत में रिटेल महंगाई मार्च 2025 में अगस्त 2019 के बाद सबसे कम हो गई. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारितरिटेल महंगाई मार्च में सालाना आधार पर 3.34 परसेंट बढ़ी.  यह फरवरी में दर्ज 3.61 परसेंट और एक साल पहले की अवधि में दर्ज 4.85 परसेंट से कम है. 

ये भी पढ़ें:

US-China Trade War: चीन का एक कड़ा फैसला और चित हो गए डोनाल्ड ट्रंप! इस अमेरिकी कंपनी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

SHARE NOW