BSEB 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, छात्रों के लिए ये हैं जरूरी बातें

Education

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा. इस बार परीक्षा में लगभग 12.92 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिन्हें राज्यभर में कुल 1,677 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

यह परीक्षा छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, इसलिए परीक्षा की सफलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का पालन करना छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सके.

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समय से पहुंचने की सख्त हिदायत दी गई है. परीक्षा भवन में प्रवेश के लिए छात्रों को निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा. उदाहरण स्वरूप, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, तो छात्रों को 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. गेट 9:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. द्वितीय पाली में परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी, और छात्रों को 1:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा, गेट का समय 1:30 बजे रहेगा.

दो बार ली जाएगी तलाशी

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के मद्देनजर कई कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी केंद्रों को चहारदीवारी से घेर दिया जाएगा और केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू होगी. पुलिस बल की भी पर्याप्त उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुरक्षा के लिए दो बार तलाशी ली जाएगी एक बार परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर और दूसरी बार परीक्षा कक्ष में.

ये लेकर गए तो खैर नहीं

परीक्षा के दौरान छात्रों को केवल केंद्राधीक्षक को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कि मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, आदि लाना प्रतिबंधित रहेगा. CCTV और वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके.

काम की बात

यदि किसी छात्र का प्रवेश पत्र खो जाए या छूट जाए, तो भी उसे परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, बशर्ते वह अपनी उपस्थिति पत्रक और रोल शीट से सत्यापन करवा ले. इसके अलावा जूते और मौजे पहनने की अनुमति भी दी गई है, जो पांच फरवरी तक मान्य रहेगी इसके बाद मौसम के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा.

कंट्रोल रूम किया स्थापित

परीक्षा को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए BSEB ने कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की है, जो 31 जनवरी से 15 फरवरी तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त करने के लिए छात्र और छात्राएं दिए गए संपर्क नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jobs 2025: हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए जल्द कर लें अप्लाई, इस दिन खत्म हो रहा आवेदन प्रोसेस

SHARE NOW