[[{“value”:”
GG W vs RCB W Richa Ghosh: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज की. उसने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन स्कोर चेज किया. आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. ऋचा को इसके लिए प्राइज मनी के तौर पर मोटी रकम भी मिली.
गुजरात ने बैंगलोर को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बैंगलोर ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए ऋचा पांच पर बैटिंग करने आयीं. उन्होंने इस दौरान 27 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए. ऋचा ने गुजरात के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए. ऋचा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कनिका आहुजा ने उनका साथ देते हुए नाबाद 30 रन बनाए.
ऋचा घोष को कितनी मिली प्राइज मनी –
वीमेंस प्रीमियर लीग के हर मैच में एक प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता है. इसके लिए एक निश्चित प्राइज मनी रखी गई है. ऋचा को इनाम के तौर पर ढाई लाख रुपए मिले हैं. डब्ल्यूपीएल के हर मैच के लिए यह इनाम तय है. ऋचा को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला.
आरसीबी के लिए ऋचा घोष का रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक –
ऋचा ने गुजरात के खिलाफ महज 23 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. यह वीमेंस प्रीमियर लीग की पांचवीं सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. डब्ल्यूपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफिया डंक्ले के नाम दर्ज है. उन्होंने 2023 में आरसीबी के खिलाफ महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. शैफाली वर्मा ने 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी.
For her outstanding match-winning knock of 64* (27), Richa Ghosh is awarded the Player Of The Match award 👏👏
Her innings helped #RCB become the first team to successfully chase 200+ in #TATAWPL history 🙌@RCBTweets | @13richaghosh pic.twitter.com/4WupkfC7Lt
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
यह भी पढ़ें : GG W vs RCB W: WPL 2025 के पहले मैच में ही टूटा इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हुआ ये कारनामा, ऋचा बनीं हीरो
“}]]