Happy Diwali 2024 Wishes: दिवाली के 10 शानदार मैसेज, अपनों को दीपावली पर भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Wishes: मां लक्ष्मी की पूजा का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. ये त्योहार खुशियों, उंगल और उल्लास का पर्व है. मान्यता है कि दिवाली के दिन रात्रि काल में मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं. दिवाली पर प्रदोष काल और निशिता काल मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करने वालों के घर धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.

इस दिन प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए थे. इसीलिए इस दिन को दिवाली के रुप में मनाया जाता है. दीपक की रोशनी आपको और आपके घर को रौशन करें और आप दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें, इन्हीं कामना के साथ दिवाली पर अपनों को ये संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें.

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
शुभ हो दिवाली का त्योहार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए 
आपका घर-द्वार
जीवन में आएं खुशियां अपार

लाखों दीपक आपके जीवन को अंतहीन समृद्धि
स्वास्थ और धन के साथ हमेशा के लिए रोशन करें.
आपको और आपके परिवार को दीपावली की 
हार्दिक शुभकामनाएं

Other News You May Be Interested In

सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली
हो, शुभ दिवाली

रोशनी के इस पावन पर्व पर खुशी, समृद्धि और 
खुशियों की चमक आपके जीवन और आपके घर को
रोशन करें. 
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई
शुभ दिवाली 

दिवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दें
माता लक्ष्मी आपके जीवन को सफलता प्रदान करें
दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2024: दिवाली पर किस शंख की पूजा करने से बरसती है धन की देवी लक्ष्मी जी कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW
Secured By miniOrange