Rishabh Pant Birthday: इंग्लैंड में शतक, ऑस्ट्रेलिया को पीटा, फिर भीषण हादसे में बाल-बाल बचे… किसी फिल्म से कम नहीं है ऋषभ पंत की जिंदगी

​[[{“value”:”

Rishabh Pant Career: आज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जन्मदिन है. ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 फरवरी 2017 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार खेले. इसके बाद ऋषभ पंत ने 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के नॉटिंघम में अपना टेस्ट डेब्यू किया. जबकि 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में ऋषभ पंत ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया.

भारतीय टीम ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की थी. उस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा था. ऋषभ पंत ने 89 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया. इसके अलावा भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. भारतीय टीम 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर शतक लगाकर ऋषभ पंत पहली बार सुर्खियों में आए थे.

Other News You May Be Interested In

हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के बाद ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर पर सवाल उठने लगे, लेकिन ऋषभ पंत हार मानने वाले नहीं थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाद ने दोबारा क्रिकेट मैदान पर वापसी की. पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में शतक बनाकर फैंस का दिल जीत लिया. इस वक्त ऐसा माना जाता है कि ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर हैं. टेस्ट, वनडे या फिर टी20 कोई भी फॉर्मेट हो, अगर ऋषभ पंत का बल्ला चलता है तो विपक्षी टीम की मुश्किलों में इजाफा होना तय है.

ये भी पढ़ें-

वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Watch: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेरी लाइफ… भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया!

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange