वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने हेल्थ डिपार्टमेंट में कई सारी सुविधाएं दी है. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कई बार ऐलान किए हैं. जिसमें कैंसर हॉस्पिटल में डे-केयर की शुरुआत, भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाई जाएगी. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज आसानी से किया जाएगी.
डे-केयर की स्थापना
साथ ही कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों की दवा की कीमत कम कर दी जाएगी. ताकि इलाज के दौरान दवा की कीमत के कारण आम लोगों को एक आर्थिक दिक्कत से गुजरना पड़ता है. निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से गांवों में आम लोगों के कल्याण के लिए स्वास्थ सुरक्षा देते हुए इस बजट में 200 कैंसर डे केयर केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई है. इससे गांव के मरीजों शुरुआती चेकअप में सहायती मिलेगी.
तेजी से फैल रही बीमारियों के कारण लिया गया ये फैसला
भारत में नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़ और कम्युनिकेबल डिजीज के बढ़ते बोझ के साथ एक बढ़ते स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025-26 में स्वास्थ्य को लेकर अहम घोषणा की है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जीनोम अनुक्रमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. फरवरी 2024 में सरकार ने तीन प्रमुख कैंसर दवाओं: ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में कटौती की.
चिकित्सा दवाओं के साथ-साथ रेडियोथेरेपी मशीनों और रोबोटिक्स जैसे उन्नत कैंसर के इलाज करने वाले उपकरणों तक बढ़ाया जाना चाहिए. जिनमें से अधिकांश पर लगभग 37% सीमा शुल्क है. इन पर शुल्क संरचना को तर्कसंगत बनाने से देश में कैंसर इलाज लागत को कम करने में मदद मिलेगी. भारत में स्वास्थ्य सेवा को बदलने में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.
ये भी पढ़ें: Health Budget 2025: अस्पतालों में क्या काम करेंगे डे केयर कैंसर सेंटर? आम लोगों को ऐसे मिलेगी राहत