बदलते मौसम के चलते जकड़ गया है गला? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

Life Style

Sore Throat Remedies : मार्च का महीना शुरू हो गया है. दिन में गर्मी और रात में ठंडक है. धीरे-धीरे ही सही तापमान बढ़ने लगा है. इस बदलते मौसम में लोग बीमार होने लगे हैं. इम्यूनिटी कमजोर होने से वायरल फीवर, खांसी-सर्दी, जुकाम, गला खराब जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. बदन दर्द, नाक बंद और सिरदर्द भी परेशान करती हैं. गले में खराश के चलते न सिर्फ बोलने बल्कि खाने-पीने में भी दिक्कतें होती हैं.

खराश की वजह से गले में सूजन और दर्द का सामना करना पड़ता है. गले में खराश की समस्या को दूर करने के लिए दवाईयां और सीरप लिए जाते हैं लेकिन फिर भी आराम नहीं मिल पाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय काम आ सकते हैं. यहां जानिए बदलते मौसम में गले की जकड़न दूर करने के 7 घरेलू उपाय…

1. गर्म पानी पिएं

गर्म पानी पीना गले की समस्या को दूर करने का एक आसान और प्रभावी तरीका है. गर्म पानी गले की मांसपेशियों को आराम देता है और खराश को कम करता है. आप गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पी सकते हैं जो गले की समस्या को दूर करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें : आपके घर में रहने वाले इन जानवरों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू, जानें बचाव

2. गले की सिंकाई करें

गले की सिंकाई करना एक प्रभावी तरीका है जो गले की समस्या को दूर करने में मदद करता है. आप गर्म पानी में एक तौलिया भिगोकर उसे गले पर रखें. इससे गले की मांसपेशियों को आराम मिलेगा और खराश कम होगी.

3. शहद का सेवन करें

शहद (Honey) एक नेचुरल उपाय है, जो गले की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गले की खराश को कम करते हैं. शहद को गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं या इसे सीधे गले पर लगा सकते हैं.

4. अदरक का सेवन करें

अदरक भी गले की समस्या को दूर करने में रामबाण माना जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गले की खराश को कम करने में मदद करते हैं. अदरक को गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं या इसका चाय बनाकर सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : टीवी या फोन दिखाकर बच्चे को खाना खिलाते हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरना

5. नमक पानी से गरारे करें

नमक पानी से गरारे करना आसान और बेहतरीन तरीका है. इससे गले की समस्या जल्दी खत्म हो सकती है. नमक पानी में हल्की हल्दी मिलाना और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इससे गले की मांसपेशियों को आराम मिलता है और खराश की समस्या कम होती है.

6. मुलेठी खाएं

मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट-एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं. यह गले की खराश और छाती में जमे कफ से छुटकारा दिला सकता है. गले की खराश से परेशान होने पर मुलेठी का छोटा सा टुकड़ा मुंह में लेकर चूसने या गर्म पानी में मुलेठी पाउडर-शहर मिलाकर पीने से फायदे मिलता है.

7. हर्बल टी

गले की खराश दूर करने के लिए हर्बल टी (Herbal Tea) भी अच्छा ऑप्शन है. एक कप पानी गर्म में 4-5 तुलसी के पत्ते, एक टुकड़ा दालचीनी और अदरक डालकर अच्छी तरह उबालें, फिर छानकर घूंट-घूंट पिएं. इससे गले की सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहान

 

 

SHARE NOW