सर्दियों में जरूर खाए यह हरी सब्जियां, नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को मिनटों में कर देगा फ्लश आउट

Life Style

डाइट में ज़्यादा ऑयली और बाहर का खाना खाने की वजह से लोगों का बैड कोलेस्ट्रॉल तेज़ी से बढ़ता है. बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल की बीमारी का ख़तरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए आप लाइफ़स्टाइल में सुधार जरूर करें.

अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करें. ऐसी ही एक सब्जी है मूली. मूली में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा यह हाई बीपी और दिल के मरीजों के लिए भी अच्छी होती है. मूली सेहत के लिए अलग-अलग तरह से काम करती है और खराब कोलेस्ट्रॉल समेत कई बीमारियों को रोकने में मदद करती है.

खराब कोलेस्ट्रॉल में मूली कैसे फायदेमंद है?

मूली में पोटैशियम और एंथोसायनिन पाया जाता है जो बीपी के साथ-साथ खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर और पानी की मात्रा नसों में फंसे कोलेस्ट्रॉल के कणों को साफ करने में मदद करती है. यह धमनियों को स्वस्थ रखता है और उनकी दीवारों को स्वस्थ बनाता है. यह हृदय रोग से बचाता है और शरीर को कई समस्याओं से दूर रखता है.

इन समस्याओं के लिए फायदेमंद है मूली

शरीर को डिटॉक्सीफाई करती है: मूली एक प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर है जो शरीर से विषाक्त और गंदे पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर को साफ करती है.

ये भी पढ़ें: पेट में है ट्यूमर तो शरीर देने लगती है ये संकेत, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए नज़रअंदाज

मधुमेह में फायदेमंद: मूली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसे मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी माना जाता है.

 कब्ज में है फायदेमंद: मूली कब्ज की समस्या में बहुत फायदेमंद है. यह पेट के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर पाचन क्रिया को तेज करती है. इसके सेवन से पाचन क्रिया तेज होती है और मल सख्त नहीं होता.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचना है तो कम से कम नमक खाएं, 60 की उम्र में भी बने रहेंगे जवान: रिसर्च

SHARE NOW