इटली में स्मोकिंग करने वालों के लिए एक सख्त नियम बनाए गए है. दरअसस, इटली के शहर मिलान में अगर कोई व्यक्ति स्मोकिंग करेगा तो वह दूसरे व्यक्ति से कम से कम 33 फीट की दूरी बनाकर रखें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इटली में सिगरेट पीने एक फैशन की तरह है. जिसके कारण सरकार कि इस तरह की पहल के कारण लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं.
मिलान में सिगरेट को लेकर लागू किए गए खास नियम
1960 की बात है फेलिनी की फिल्म ‘ला डोल्से वीटा’ की फिल्म में इटली को स्मोकिंग करने वालों के लिए जन्नत की तरह दिखाया गया है. फिल्मों में सिगरेट को अक्सर ग्लैमर से जोड़कर दिखाया जाता है. इटली में अब धूम्रपान को लेकर सख्त नियम बनाए गए जिसमें आप सड़कों पर खुलेआम सिगरेट नहीं पी सकते हैं. इटली की सरकार ने आउटडोर सिगरेट को लेकर खास नियम बनाए गए हैं. जिसमें अगर आप बाहर खुले में सिगरेट पीते हैं तो आपक दूसरे लोगों से 33 फीट की दूरी बनानी पड़ेगी. इस बात का ध्यान देना होगा कि आपके आसपास कोई दूसरा लोग न हो.
धूम्रपान को लेकर मिलान में यह नए वाले नियम जनवरी से ही लागू किए गए हैं. अब धूम्रपान को लेकर हर शहर बैन कर दिए गए हैं. जो इलाके कम भीड़भाड़ वाले हैं उन जगहों पर 33 फीट की दूरी बनाकर ही स्मोकिंग करनी है. मिलान की डिप्टी मेयर मेयर अन्ना स्कवुजो के मुताबिक लोग थोड़ा कम धूम्रपान करेंगे तो उनके और आसपास के लोगों दोनों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें: एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें
जो लोग स्मोकिंग नहीं करते हैं वह भी इस नियम के जरिए स्मोकिंग से बचे रहे हैं. मिलान फैशन और डिजाइनर कॉस्टयूम के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचन की जा रही है. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि सिगरेट से दिक्कत नहीं है बल्कि पसंद की आजादी को खत्म करना है. इटली की ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी’ (ISTAT- और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो देश में 14 साल की उम्र से ज्यादा की आबादी में धूम्रपान करने वालों की संख्या 22 प्रतिशत से गिरकर 19 प्रतिशत हो गई है.
पैसिव स्मोकिंग क्या होता है?
पैसिव स्मोकिंग यानी निष्क्रिय धूम्रपान, दूसरे लोगों के तम्बाकू के धुएं में सांस लेना. यह धूम्रपान करने वाले व्यक्ति द्वारा छोड़े गए धुएं और जलती हुई सिगरेट से निकलने वाले धुएं का मिश्रण होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही