[[{“value”:”
Kevin Pietersen On Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन खिताब जीतने की रेस में कौन सी टीमें कहां हैं? इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होंगी? इस सवाल का जवाब दिया है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने… दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई.
केविन पीटरसन की टॉप-4 टीमें कौन-कौन सी हैं?
केविन पीटरसन ने चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-4 टीमों का चयन आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है. लेकिन मेरा मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें हो सकती हैं. केविन पीटरसन का मानना है कि मिचेल स्टार्क के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 एशियन टीमें हो सकती हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्यों दावेदार नहीं?
केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसमें मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दरअसल, मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया है. बहरहाल, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के बारे में केविन पीटरसन क्या सोचते हैं? केविन पीटरसन ने कहा कि हालिया दिनों में भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा कर दिया. इसका बड़ा असर होने वाला है. इस हार का असर चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर होगा.
ये भी पढ़ें-
“}]]