[[{“value”:”
IPL 2025 Points Table Updates: आईपीएल में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया. इस बड़ी जीत के साथ केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है जबकि हैदराबाद का हाल और भी बुरा हो गया है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 200 रन बनाए थे. अंतिम ओवरों में वेंकटेश अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 29 गेंदों में 60 रन बनाए थे. अंगक्रिश रघुवंशी ने भी शानदार अर्धशतकीय (50) पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बिखर गई. ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), ईशान किशन (2), नितीश कुमार रेड्डी (19) के रूप में टीम ने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट 44 रन पर ही गंवा दिए थे.
इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वैभव अरोड़ा ने एसआरएच के टॉप आर्डर को ध्वस्त किया. उन्होंने हेड, ईशान किशन के विकेट के बाद हेनरिक क्लासेन को भी अपना शिकार बनाया. क्लासेन ने 33 रन बनाए, जो हैदराबाद की पारी में सबसे बड़ा स्कोर था. पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई और केकेआर ने 80 रनों से मैच जीत लिया.
5 पायदान ऊपर केकेआर
इस शानदार जीत के बाद आईपीएल अंक तालिका में केकेआर टीम ने लंबी छलांग लगाई है, उसे 5 पायदान का फायदा हुआ है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली ये टीम 10वें से 5वें नंबर पर आ गई है. उसने 4 में से 2 मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट +0.070 का है.
सनराइजर्स हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है, टीम ने बस सीजन में अपना पहला मैच जीता था. केकेआर के खिलाफ हार के बाद टीम 8वें से 10वें नंबर पर पहुंच गई है. केकेआर का नेट रन रेट -1.612 का है.
किसके पास है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप
KKR vs SRH मैच के बाद ऑरेंज कैप लखनऊ के प्लेयर निकोलस पूरन के पास है, उनके 3 मैचों में 189 रन हैं. पर्पल कैप सीएसके प्लेयर नूर अहमद के पास है, उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
“}]]