Aquarius Weekly Horoscope 2025: कामकाज में आ रही बाधा से बढ़ेगा तनाव, पढ़ें कुंभ राशि का पूरा वीकली राशिफल

Life Style

Aquarius Weekly Horoscope 2 to 8 February 2025: कुंभ राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है. इसके स्वामी शनि ग्रह है. जानते हैं कुंभ राशि (Kumbh Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 2 से 8 फरवरी 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें कुंभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Kumbh Saptahik Rashifal 2025) –

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह के प्रारंभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली साबित होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा.

सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज में आने वाली अड़चनों के चलते आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं, जिससे आपको बचने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान आपको उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपको गुमराह करने की कोशिश में लगे रहते हैं.

सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा राहत भरा रह सकता है. इस दौरान आपके कामकाज में आने वाली अड़चनों मे कमी आएगी. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में माहौल में सकारत्मक बदलाव देखने को मिलेगा.

इस दौरान आपके अधिकारी आप पर अपनी पूरी कृपा बरसाते हुए नजर आएंगे. हालांकि व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों की भावनाओं का आदर करें तथा जो कार्य संभव न हो पाए उसके लिए बड़ी विनम्रता से मना कर दें. प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाने और गलतफहमियां दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें.

उपायः शनिवार के दिन किसी सफाई कर्मचारी को चाय की पत्ती का दान करें.

Basant Panchami 2025 Mantra: बसंत पंचमी पर स्टूडेंट्स करें इन मंत्रों का जाप, करियर में मिलेगी अपार सफलता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW