Cancer March Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मार्च (March 2025) का महीना मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Kark Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मार्च का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
कर्क राशि के लिए माह की शुरुआत थोड़ी उठा-पटक वाली रह सकती है. इस दौरान भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आपको जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, हालंकि तमाम कठिन परिस्थितियों के बीच भी आप अपना बेस्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
कठिनाई भरे इस समय में आपके इष्टमित्र काफी मदद करेंगे लेकिन बावजूद इसके आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी. माह के पूर्वार्ध में जीवन से जुड़ी चुनौतियों का असर आपके स्वभाव में भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान आप आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. आपको पूर्व में किए गये कुछ फैसलों पर पछतावा हो सकता है.
यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आपको ऐसा करने से पहले खूब सोच-विचार या फिर अपने शुभचिंतकों की राय लेनी चाहिए. कारोबार से जुड़े लोगों के लिए माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय ज्यादा बेहतर रहने वाला है.
इस दौरान आपकी कोई बड़ी डील हो सकती है, जो आपको बीते समय में हुए घाटे से उबारने में मददगार साबित हो सकती है. माह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं आपके लिए बेहद शुभ साबित होंगी. इस दौरान अपने कार्यों में उम्मीद से ज्यादा और लाभ प्राप्त होगा.
घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा. तीर्थाटन के योग बनेंगे. माह के उत्तरार्ध में छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. इस दौरान खर्च की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आपको आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती है. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है.
कामकाज की व्यस्तता और अन्य कारणों के चलते आप अपनी लव लाइफ के लिए कम समय निकाल पाएंगे. वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा.
उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें.
Masan Holi 2025 Date: बनारस में मसान होली कब मनेगी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.