गांजा फूंकने के मामले में फंस गए IITian बाबा, जानें ये दिमाग के लिए कितना खतरनाक

Health

हाल ही में संपन्न महाकुंभ मेले के दौरान चर्चा में आए आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में गांजा (मारिजुआना) रखने के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया. उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान के मुताबिक आईआईटी बाबा को जमानत वाली रकम भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. क्योंकि उनके पास से बरामद गांजा ज्यादा मात्रा में नहीं था.

भांग को लेकर क्या है नियम-कानून

यह भारत में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 (एनडीपीएस एक्ट) द्वारा शासित किया जा रहा है. एनडीपीएस एक्ट नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस से संबंधित संचालन के नियंत्रण और विनियमन के लिए कड़े प्रावधान स्थापित करने के लिए बनाया गया एक कानून है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 2(iii)(बी) के अनुसार कैनबिस (भांग) में गांजा शामिल है. जो भांग के पौधे के फूल या फल वाले शीर्ष को संदर्भित करता है (बीज और पत्तियों को छोड़कर जब शीर्ष के साथ नहीं होते हैं).

अधिनियम की धारा 20 भांग के पौधे और भांग के संबंध में उल्लंघन के लिए दंड का प्रावधान करती है.यह धारा भांग की खेती, निर्माण, कब्जे, बिक्री, खरीद, परिवहन, अंतरराज्यीय आयात, अंतरराज्यीय निर्यात या उपयोग के लिए दंड निर्धारित करती है.

भांग खाने से दिमाग पर बुरा असर होता है

भांग का नशा करने से हमारी दिमाग पर अजीब सा असर होता है. इससे हमारा दिमाग हाइपर एक्टिव हो जाता है. इसके कारण सोचने-समझने की क्षमता एकदम से कम हो जाती है. आप आसपास की चीजें महसूस नहीं कर पाते हैं. भांग खाने के बाद अजीब सा महसूस होने लगता है. लेकिन इसकी लत काफी ज्यादा खतरनाक होती है. 

यह भी पढ़ें: कान में हल्का सा भी दर्द इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान

भांग ज्यादा खाने से दिमाग पर बुरा असर होता है

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर काफी ज्यादा मात्रा में भांग खाते हैं तो इसका दिमाग पर काफी ज्यादा बुरा असर होता है. जिसके कारण दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देता है. आपको ऐसी स्थिति में ये फिल होगा कि आपको हार्ट अटैक डा रहा है या ब्लड प्रेशर हाई हो रहा है. अगर महिलाएं काफी ज्यादा मात्रा में भांग खाती हैं तो उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

SHARE NOW