Use of AI for Travel Planning: अप्रैल शुरू हो चुका है, बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां भी आने वाली हैं. पूरे देश में फैमिली ट्रिप्स, समर कैंप्स और दोस्तों के साथ अचानक प्लान बनने का सीज़न शुरू होने वाला है. गर्मी की तपिश के बीच लोग पहाड़ों की ठंडी वादियों या बीच की सुकूनभरी हवा में कुछ दिन बिताने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन छुट्टी की प्लानिंग जितनी रोमांचक लगती है, उतनी ही झंझट भरी भी होती है. लेकिन अब आपकी इसी ट्रेवल प्लानिंग को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आसान बना देगा.
AI अब सिर्फ चैटबॉट नहीं, बल्कि आपका ट्रेवल गाइड बन गया है. Gen AI प्लेटफॉर्म्स जैसे चैट-जीपीटी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जैसे एआई टूल आपको ऐसी तमाम दिक्कतों को सुलझाने और अच्छे सुझाव देने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपके ट्रैवल प्लान बेहतरीन बन सकते हैं. आइए जानें आप कैसे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
पैकिंग स्ट्रेस? AI से पूछिए क्या, कितना और कैसे पैक करें
मान लीजिए आप दिल्ली से मनाली जा रहे हैं या चेन्नई से ऊटी, हर जगह का मौसम और ज़रूरतें अलग अलग होती हैं. आप सीधे माइकोसॉफ्ट कोपायलट पर पूछ सकते हैं कि “ऊटी के लिए अप्रैल में क्या गर्म कपड़े लेने चाहिए या नहीं?” या “गोवा जाते हुए कौन-कौन सी जरूरी चीजें रखनी हैं?” इतना ही नहीं, AI आपके लिए एक पैकिंग चेकलिस्ट बना सकता है, जिसमें बच्चों के कपड़े से लेकर सनस्क्रीन और पावर बैंक तक सब शामिल होगा.
बेस्ट टिकट ऑप्शन जो बजट में हो?
गर्मी की छुट्टियों में फ्लाइट्स और ट्रेन टिकट्स के दाम आसमान छूने लगते हैं. AI आपको बता सकता है कि “20 मई को श्रीनगर जाने के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट कौन-सी है?” या “कौन-सी ट्रेन में आसानी से कन्फर्म सीट मिलेगी?” आप अपने बजट, डेट और टाइम के हिसाब से सवाल पूछें, AI आपको कस्टम सुझाव देगा और यह भी बता देगा कि किस वेबसाइट पर अच्छी डील मिल रही है.
करिए ऑप्शंस की तुलना, सब कुछ एक टेबल में
मान लीजिए आप तय नहीं कर पा रहे कि गोवा रोड ट्रिप करें या फ्लाइट से जाएं. AI आपके लिए एक कम्पैरिजन टेबल बना सकता है, जिसमें दिखेगा समय, खर्च और आराम के हिसाब से अच्छे ऑपशन्स एक साथ देखने को मिल जाएंगे. साथ ही रास्ते में क्या-क्या देख सकते हैं और उनमें बच्चों के साथ जाने लायक कौन-सा बेहतर ऑप्शन होगा ये भी पता लग जाएगा. ऐसे विज़ुअल और डेटा-बेस्ड फैसलों से आपकी प्लानिंग और भी समझदारी भरी हो जाएगी.
AI ढूंढेगा सीट, लेओवर और लाइव ट्रेवल स्टेटस, रियल टाइम में
आपको अलग अलग ऐप्स और साइट्स पर अपनी ट्रेन या फ्लाइट स्टेटस चेक करने की ज़रूरत नहीं होगी. AI एक ही जगह बता सकता है: “दिल्ली से नैनीताल के लिए कौन-सी बस चलेगी और कितने बजे पहुंचेगी?” या “गोवा जाने वाली कौन-सी फ्लाइट में लेगरूम ज़्यादा है और फूड सर्विस शामिल है?” साथ ही आप अपना पीएनआर डाल कर उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. अगर आपकी ट्रेन लेट हो रही है या फ्लाइट रद्द हो गई है, तो AI तुरंत दूसरा विकल्प भी सजेस्ट कर सकता है.
इतना ही नहीं कुछ जरूरी टिप्स या सावधानियां जो हम अक्सर भूल जाते हैं, उनके लिए भी एआई आपकी मदद कर सकता है. जैसे गर्मी में भीड़, ट्रैफिक और लंबी लाइनों से बचने के लिए ट्रैवल टिप्स:
“सुबह 6-8 बजे एयरपोर्ट पहुंचना सबसे सही रहेगा”
“शिमला में पार्किंग की समस्या होती है, टैक्सी या लोकल ट्रैवल प्लान करें”
“बच्चों के लिए लू से बचने वाले उपाय साथ रखें”
फैमिली के साथ ट्रैवेल पर निकलने के लिए कुछ जरूरी बाते जो कही आप मिस ना कर रहे हो, वो भी आपको एआई पता देगा जैसे- बच्चों के लिए खास जरूरी चीज़ों की लिस्ट, मेडिकल किट में क्या रखें, डेंगू, लू या मॉनसून ट्रिप के हिसाब से. साथ ही ट्रिप का पूरा प्लान AI की मदद से फैमिली में एक साथ शेयर करें.
इस गर्मी की छुट्टियों में सिर्फ जगह चुनिए, बाकी सब AI को करने दीजिए. ट्रिप प्लानिंग, होटल बुकिंग, पैकिंग से लेकर लाइव अपडेट तक, AI टूल्स जैसे Copilot, Chat GPT और Grok अब आपको हर मोड़ पर स्मार्ट और सेफ बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
गर्मी शुरू होते ही पहाड़ों की आने लगी याद? शिमला-मनाली छोड़िए, दोस्तों के साथ बनाएं यहां का प्लान