60 करोड़ वाली खबर निकली झूठी, जानें एलिमनी में युजवेंद्र चहल को देनी है कितनी रकम; कोर्ट से सच आया सामने

Sports

​[[{“value”:”

Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma: पिछले कई महीनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल चर्चा में हैं. चहल की चर्चा उनके प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि निजी लाइफ को लेकर है. अब ये सबको पता है कि चहल अपनी वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक ले चुके हैं. यहां तक अब उनके अफेयर की खबरें भी आती रहती हैं, लेकिन एक खबर और है, जिसे लेकर तस्वीर साफ नहीं थी. वो खबर थी एलिमनी को लेकर. कहा जा रहा था कि चहल ने धनश्री को 60 करोड़ की रकम एलिमनी के रूप में दी है. हालांकि, अब यह सभी खबरें झूठी निकली हैं. कोर्ट से सच सामने आ गया है. 

बता दें कि अब चहल और धनश्री के तलाक पर कल यानी 20 मार्च को फैसला आएगा. बॉम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक, चहल और धनश्री की 6 महीने के अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को माफ करने की इजाजत दे दी गई है. हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला करने के निर्देश दिए हैं. इसकी पीछे की वजह यह थी कि चहल को 22 मार्च से आईपीएल 2025 में खेलना है. 

चहल को देने हैं 4 करोड़ 75 लाख 

दोनों के बीच समझौता हो गया है. चहल को एलिमनी के रूप में धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये देने हैं. इसमें से चहल अब तक लगभग 2 करोड़ 37 लाख रुपये दे चुके हैं. बाकी का बचा अमाउंट चहल को कल तक देना होगा. इससे पहले एलिमनी को लेकर कई तरह की खबरें आई थीं, जिसमें 60 करोड़ देने का भी दावा किया गया था. हालांकि, यह सारी खबरें फर्जी निकलीं.

2020 में हुई थी शादी 

चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. लेकिन इनके रिश्ते ज्यादा वक्त तक अच्छे नहीं रहे. चहल और धनश्री शादी के करीब डेढ़ साल बाद ही अलग रहने लगे. वे दोनों जून 2022 से अभी तक अलग-अलग रह रहे हैं. वहीं तलाक की अपील इस साल 5 फरवरी को दायर की गई. वे दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. 

“}]]  

SHARE NOW