स्वास्थ्य बीमा कंपनी Niva Bupa ने बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार छलांग लगाई. कंपनी का शेयर 11.5 फीसदी की तेजी के साथ 86.40 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले 17 हफ्तों में इसका सबसे हाई लेवल है. दिलचस्प बात यह है कि Niva Bupa के शेयर ने पिछले 10 में से 8 ट्रेडिंग सेशनों में बढ़त दर्ज की है और 7 अप्रैल के बाद से अब तक कुल 40 फीसदी का उछाल आ चुका है.
ब्रोकरेज हाउस बुलिश
मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस Niva Bupa के शेयरों पर काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. देश की प्रमुख ब्रोकरेज कंपनी Motilal Oswal ने कंपनी के स्टॉक पर ‘Buy’ की रेटिंग दी है और 100 का टारगेट प्राइस सेट किया है. उनका मानना है कि हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में कंपनी की मज़बूत पकड़, तेजी से क्लेम सेटलमेंट और रिटेल ग्राहकों पर खास फोकस कंपनी के तेज़ विकास में मददगार साबित हो रहा है.
Motilal Oswal की रिपोर्ट के मुताबिक, Niva Bupa ने FY22 से FY25 के बीच 34 फीसदी CAGR की दर से ग्रोथ दर्ज की है और रिटेल हेल्थ सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर बढ़ाया है. FY25 से FY28 के बीच कंपनी के ग्रॉस प्रीमियम में 25 फीसदी की सालाना ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो रिटेल और ग्रुप हेल्थ सेगमेंट का हिस्सा क्रमशः 68 फीसदी और 31 फीसदी है, जिसमें ग्रुप बिज़नेस का एक तिहाई हिस्सा कॉर्पोरेट्स से आता है.
सेटलमेंट रेश्यो तगड़ा है
कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो भी काबिल-ए-तारीफ है. FY24 में ये 90 फीसदी रहा, जो तेज़, पारदर्शी और AI-पावर्ड प्रोसेस की वजह से मुमकिन हुआ है. यही नहीं, Niva Bupa ने हेल्थकेयर नेटवर्क में भी क्वालिटी पर काफी ध्यान दिया है.
ICICI Securities ने भी हाल ही में स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, और 90 का टारगेट प्राइस सेट किया है. उन्होंने कहा कि भारत में हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा अभी भी काफी कम है और Niva Bupa जैसे प्लेयर्स के पास इस मौके का पूरा फायदा उठाने की क्षमता है. FY19 में कंपनी की रिटेल मार्केट हिस्सेदारी 4 फीसदी थी, जो 11MFY25 में बढ़कर 9.4 फीसदी हो गई है.
कंपनी क्या करती है
कंपनी की बात करें तो Niva Bupa Health Insurance एक जॉइंट वेंचर है Bupa Group और Fettle Tone LLP के बीच. कंपनी अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए यूजर्स को हेल्थकेयर से जुड़ी कई सर्विसेज एक प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराती है.
Niva Bupa ने 14 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में एंट्री ली थी, जब इसके शेयर NSE पर 78.14 पर लिस्ट हुए थे, जो इसके 74 के इश्यू प्राइस से 5.5 फीसदी ऊपर था. कंपनी का 2,200 करोड़ का IPO 7 से 11 नवंबर तक खुला था, जिसमें 16.3 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31.13 करोड़ शेयरों के लिए बोली आई थी यानी ओवरऑल 1.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना हो गया सस्ता, जानिए 1 लाख पार करते ही अचानक क्यों गिर गई गोल्ड की कीमत