अगर आप UPSC पास कर कलेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने उस सवाल का जवाब दिया है, जो शायद हर UPSC एस्पिरेंट के दिल में होता है “कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जवाब न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी बनने की राह भी दिखाता है.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक आईएएस अफसर का उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कोई कलेक्टर काम करना चाहे तो क्या कर सकता है. एक अफसर ने जब उनकी बेटी 3-4 साल की हो गई तो उन्होंने फैसला लिया अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का हालांकि उनके पास दो ऑप्शन थे, वह चाहते तो अपनी बेटी को शहर के किसी भी नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते थे.
क्या काम किया?
जब कलेक्टर की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ रही है तो अब स्कूल को प्राइवेट होना पड़ेगा. क्योंकि कलेक्टर की बेटी पढ़ने आती है और कलेक्टर भी देखने आते हैं. इस चक्कर में स्कूल के टीचर ने पूरी जान लगा दी और शानदार स्कूल बना दिया. जिसके बाद अन्य स्कूलों ने भी उसे फॉलो करना शुरू कर दिया.
ला सकते हैं बड़े बदलाव
एक बेहतरीन टेम्पलेट सेट किया. दूसरा काम कलेक्टर ने ये किया कि उन्होंने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की. अस्पताल में बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी कि छोटे-छोटे आईडिया हैं आप इम्प्लीमेंट करें तो समाज में कई बड़े बदलाव आ सकते हैं.
When you get appreciation from your Teacher.❤️ pic.twitter.com/izyyzwNThC
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 17, 2025
किस आईएएस का किया जिक्र?
दरअसल, जिस आईएएस अफसर का जिक्र डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने किया उनका नाम अवनीश शरण हैं. वह छत्तीसगढ़ केडर के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम में सफलता प्राप्त की थी. जबकि पहले प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचने में सफल रहे थे. आईएएस अवनीश शरण ने 77वीं रैंक लेकर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की थी. इससे पहले वह कई बार सरकारी एग्जाम में फेल हुए थे.