भारत के फैसले से चिढ़ा पाकिस्तान, अगर नहीं हुआ ऐसा तो पाक टीम नहीं खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी

​[[{“value”:”

Pakistan may withdraw ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट जगत में घमासान मचा हुआ है. PCB इस बात की पुष्टि कर चुका है कि उसे ई-मेल के माध्यम से ICC ने बताया कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी. अब यह मामला पाकिस्तान सरकार के पास जा पहुंचा है. अब एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने बहुत बड़ा दावा करते हुए बताया है कि यदि टीम इंडिया उनके देश नहीं आती है तो पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले सकती है.

द डॉन के हवाले से एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर रही है कि यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उनके देश नहीं आती है या फिर टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान इस आईसीसी टूर्नामेंट में भाग ही नहीं लेगा. बताते चलें कि PCB के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी पहले ही हाइब्रिड मॉडल को ठेंगा दिखा चुके हैं. इस रिपोर्ट में यह भी अपडेट है कि पाकिस्तान सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है.

Other News You May Be Interested In

पाकिस्तान की दो टूक

भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों को देखते हुए BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने या ना भेजने का फैसला पूरी तरह भारत सरकार को सौंपा हुआ है. टीम इंडिया ने 2008 के बाद पाकिस्तान जाकर कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है, लेकिन पाक टीम ICC और एशिया कप में खेलने के लिए भारत आकर खेलती रही है. PCB की ओर से यह भी अपडेट नहीं आया है कि भारत सरकार के रुख को देखते हुए वह अगले ICC या किसी भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत के साथ मैच नहीं खेलेगा. वहीं नॉकआउट मुकाबले की नौबत आती है तो उस भिड़ंत को रद्द माना जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: भारत खेलेगा या नहीं? चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी टीमें और कितने मैच; जानें शेड्यूल समेत सबकुछ

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange