SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में

Education

आपने अक्सर पुलिस महकमें के बारे में जब भी सुना होगा तो आपके सामने DGP, ADGP, IG, DIG, SSP, SP, ACP, ASP जैसे पदों के नाम जरूर आए होंगे. आपके मन में इस बात का भी सवाल उठता होगा कि इन सभी पदों में सबसे ज्यादा पावर किसके पास होती है. लोगों को इस बात की भी कन्फ़्यूजन होती है कि अगर उन्हें कोई शिकायत करनी है तो वो किसके पास जाएं जो उनकी समस्या को आसानी से हल करा देगा. आइए आज हम आपको बताते हैं कौन सा पद सबसे बड़ा होता है और किसकी क्या पावर होती है.   

पुलिस विभाग में सबसे निचला पद सिपाही का होता है, उसके बाद हेड कांस्टेबल, एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर आते हैं. इसके बाद सर्किल ऑफिसर (CO) का पद आता है. भारतीय पुलिस विभाग में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) का पद सबसे टॉप पर होता है. डीजीपी की जिम्मेदारी राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने की होती है.

इस पद पर पहुंचने के लिए UPSC CSE (संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा) पास करना जरूरी होता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद व्यक्ति को IPS कैडर में शामिल होना होता है. हालांकि, सीधे डीजीपी बनने का मौका नहीं मिलता, इसके लिए पहले एएसपी, एसपी, एसएसपी, और डीआईजी, आईजी, एडीजी जैसे पदों से गुजरना पड़ता है.

जानिए कब बनते हैं ADGP, IG और DIG

एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) डीजीपी से नीचे और आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) से ऊपर का पद होता है. आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) तीसरे नंबर का पद होता है, और इसके अधीन कई डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) आते हैं. डीआईजी पुलिस विभाग की चौथी सबसे बड़ी पोस्ट है. डीआईजी बनने के लिए पहले एसएसपी के पद पर कुछ सालों तक काम करना जरूरी होता है. 

कब बनते हैं SSP 

एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) का पद पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पद है. एसएसपी बनने के लिए एसपी (पुलिस अधीक्षक) पद पर काम करने वाले अधिकारियों को प्रमोशन के बाद एसएसपी बनाया जाता है. एसएसपी की वर्दी पर दो सितारे होते हैं. यह अधिकारी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

जानिए जब बनते हैं SP

एसपी (पुलिस अधीक्षक) एक पूरे जिले की पुलिस का प्रमुख होता है. यह उन इलाकों में महत्वपूर्ण होता है जहां बड़ी आबादी हो या नक्सली गतिविधियां होती हों. इसके बाद डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) का पद आता है, जोकि जिले में कई होते हैं. एक डीएसपी या सीओ के अंडर कई थाने निगरानी के लिए होते हैं. डीएसपी अक्सर किसी आईपीएस की पहली पोस्टिंग या किसी पीपीएस की पहली पोस्टिंग होती है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अपने एक सवाल की वजह से ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, जानिए कितने हैं पढ़े लिखे

SHARE NOW