कोहली-रोहित की रिटायरमेंट? कोच गौतम गंभीर ने सब कर दिया साफ! Champions Trophy पर भी दे डाला अहम बयान

Sports

​[[{“value”:”

Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सबसे मजबूत स्तंभ रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पिछला एक साल बिल्कुल आसान नहीं रहा है. खराब फॉर्म के बीच उनपर रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ने लगा है, नतीजन भारत पिछले 8 में से 6 टेस्ट मैच हार चुका है. दोनों सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलेंगे. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और विराट को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. गंभीर का मानना है कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं.

विराट-रोहित पर गौतम गंभीर ने ये कहा

BCCI द्वारा आयोजित नमन अवॉर्ड्स में गौतम गंभीर ने कहा, “मेरी नजर में विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों टीम इंडिया के लिए ड्रेसिंग रूम में बहुत महत्व रखते हैं. भारतीय क्रिकेट में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी भूमिका अहम रहेगी. मैं पहले भी कह चुका हूं कि दोनों खिलाड़ियों में रन बनाने की भूख है और देश के लिए खेलना चाहते हैं.”

गंभीर का यह स्टेटमेंट दर्शाता है कि रोहित और विराट का अभी रिटायरमेंट लेने का कोई मूड नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे. ऐसे में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के लिए वापसी की. दुर्भाग्यवश यहां भी उनका बल्ला खामोश ही रहा. एक तरफ दिल्ली के लिए विराट एक पारी में महज 6 रन बना पाए. दूसरी ओर रोहित शर्मा मुंबई के लिए खेलते हुए दो पारियों में क्रमशः 3 रन और 28 रन बनाकर आउट हो गए.

चैंपियंस ट्रॉफी में कब होंगे भारत के मैच

विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर गढ़ाए बैठे होंगे. भारतीय टीम ने पिछले दोनों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेले हैं और इस बार भी भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसा ही करना चाहेगी. टीम इंडिया को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा. 2 मार्च को टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.

यह भी पढ़ें:

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हुई फिक्सिंग? हार्दिक पांड्या की टीम पर गंभीर आरोप; बड़े खुलासे से सब हैरान

“}]]  

SHARE NOW