नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है और अप्रैल 2025 में छात्रों को कई छुट्टियां मिलने वाली हैं. इस महीने कई बड़े राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं, जिनके चलते स्कूलों में अवकाश रहेगा. अप्रैल की शुरुआत से ही छुट्टियों से भरा रहेगा, क्योंकि राम नवमी और महावीर जयंती जैसे महत्वपूर्ण पर्व इसी दौरान आ रहे हैं. इसके अलावा महीने के मध्य और अंत तक कई राज्यों में छुट्टियां दी जाएंगी. आइए जानते हैं कि इस महीने किन-किन तारीखों को स्कूल बंद रहेंगे.
6 अप्रैल (रविवार) – राम नवमी
भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार रविवार को पड़ रहा है. हालांकि, कुछ स्कूल इसे चैत्र नवरात्रि के समापन के कारण 5 अप्रैल (शनिवार) को भी अवकाश घोषित कर सकते हैं.
10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती
भगवान महावीर की जयंती जैन समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी रहती है.
13 अप्रैल (रविवार) – बैसाखी
पंजाब और उत्तरी भारत में बैसाखी का विशेष महत्व है. यह दिन सिख नव वर्ष और फसल कटाई के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, यह रविवार को पड़ने के कारण अलग से अवकाश की संभावना कम है.
14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती/तमिल नव वर्ष
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एक राष्ट्रीय अवकाश है. इसके अलावा, तमिलनाडु में तमिल नव वर्ष और केरल में विशु पर्व भी इसी दिन मनाया जाता है, जिसके चलते दक्षिण भारतीय राज्यों में भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
ईसाई समुदाय इस दिन यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में प्रार्थना करता है. इसे वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण धार्मिक दिवस माना जाता है और देशभर में अधिकांश स्कूल इस दिन बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
शनिवार-रविवार की छुट्टियां
इसके अलावा नियमित साप्ताहिक अवकाश के चलते भी स्कूलों में अवकाश रहेगा. हर रविवार को (6, 13, 20, 27 अप्रैल) स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, कई राज्यों में दूसरे और चौथे शनिवार को भी स्कूलों में अवकाश रहता है, जो इस बार 12 और 26 अप्रैल को पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
यहां है CUET 2025 एंट्रेंस में टॉप करने की मास्टर प्लानिंग! जानें क्या करना होगा?