पैदा होने के बाद ज्यादातर बच्चों को क्यों हो जाता है पीलिया? ये है कारण

Health

Newborn Jaundice : पैदा होने के बाद ज्यादातर नवजात शिशुओं  को पीलिया हो जाता है. कुछ बच्चे जन्म से ही पीलिया की चपेट में होते हैं. न्यू बॉर्न में पीलिया होना काफी आम होता है. डॉक्टर्स का कहना है कि 20 में से करीब 16 नवजात को ये बीमारी होती है लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जन्म के एक से दो हफ्ते के भीतर बच्चे अपने आप ही ठीक हो जाते हैं.

सिर्फ कुछ बच्चों को ही इसके इलाज की जरूरत पड़ती है. बच्चों में पीलिया होने पर उनके शरीर पर इसके लक्षण नजर आने लगते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर पैदा होने के बाद बच्चों को ये बीमारी क्यों हो जाती है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा

पीलिया कौन सी बीमारी है

पीलिया (Jaundice) लीवर से जुड़ी बीमारी है. जो जॉन्डिस नाम के वायरस से होती है. पीलिया होने पर आंखें और नाखून पीले नजर आने लगते हैं. छोटे बच्चों को ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. खासकर जन्म के बाद उनमें ये बीमारी देखी जाती है.

छोटे बच्चों में पीलिया के लक्षण 

बच्चों को उल्टी-दस्त होना.

100 डिग्री से ज्यादा बुखार रहना.

पेशाब का रंग पीला होना.

पैदा होने के बाद बच्चों को पीलिया क्यों होता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, पीलिया अविकसित लिवर की वजह से होता है. लिवर खून से बिलीरुबिन को साफ करता है लेकिन जिन बच्चों का लिवर सही तरह से विकसित नहीं हो पाता है, उन्हें बिलीरुबिन फिल्टर कर पाने में दिक्कत होती है. ऐसे बच्चों के शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाती है और उन्हें पीलिया हो जाता है. प्रीमेच्योर बच्चे यानी समय से पहले जन्में बच्चों में इसका खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसके अलावा छोटे शिशुओं को ठीक तरह से मां का दूध न मिलने और खून से जुड़ी बीमारियों की वजह से भी पीलिया हो सकता है.

बच्चों में पीलिया का इलाज

1. बच्चों में पीलिया के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर  सलाह लेनी चाहिए.

2. डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं देनी चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

SHARE NOW