Priyanka Chopra Post: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छे से बैलेंस करती हैं. वो अपनी एक्टिंग में तो परफेक्ट है ही साथ ही एक अच्छी मां, बेटी, पत्नी और बहू भी हैं. उन्होंने ये प्रूव कर दिया है. प्रियंका के ससुर केविन जोनस का 60वां जन्मदिन है जिस पर प्रियंका ने एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका ने निक के पापा को बर्थडे विश किया है.
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनके सास-ससुर भी शामिल हुए थे. वो उनके साथ फोटोज क्लिक करवाती हुई नजर आईं थीं. अब प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर दिया है.
प्रियंका ने ससुर को किया बर्थडे
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ससुर केविन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “आज हम आपके और आपके 60वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. पहले से कहीं ज़्यादा चमकते रहो. हमेशा ढेर सारा प्यार. निक के पिता इस फोटो में ट्रेडिशनल अवतार में शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. ये फोटो प्रियंका के भाई की शादी के फंक्शन की है. जिसमें प्रियंका अपनी पूरी फैमिली के साथ शामिल हुई थी.
प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. हर फेस्टिवल या किसी फंक्शन पर वो अपनी फैमिली के साथ फोटोज जरुर शेयर करती हैं. प्रियंका इन दिनों मुंबई में हैं. वो भाई की शादी में शामिल होने के लिए आई थीं. प्रियंका ने हाल ही में अपने सारे लुक्स की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक को एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी हालांकि इसे लेकर अभी तक उन्होंने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. मगर इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.