Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में आई भयंकर गिरावट, आंकड़ों ने बता दी सारी सच्चाई

Sports

​[[{“value”:”

Suryakumar Yadav Decline In T20I: भारत के स्टार बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में भारी गिरावट देखने को मिली है. 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में शुरुआती तीन सालों में शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी. लेकिन फिर उनकी फॉर्म का ग्राफ काफी नीचे आ गया. पिछले साल यानी 2024 भी सूर्या के लिए कुछ खास नहीं रहा. पिछले साल उन्होंने मिला-जुला प्रदर्शन किया. 

वहीं 2025 में भारत के टी20 कप्तान ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है. बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीजी के शुरुआती दो मैच हो चुके हैं, जिसमें भारतीय कप्तान फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए थे. फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 12 रन स्कोर किए थे. 

सूर्या की फॉर्म में भारी गिरावट 

भारत के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलने वाले सूर्या ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और इस साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के 11 मैच खेले, जिनकी 9 पारियों में बैटिंग करते हुए 34.85 की औसत और 155.41 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए. 

फिर अगली साल यानी 2022 में भी सूर्या का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इस साल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए. 

इसके बाद 2023 में भी सूर्या ने शानदार फॉर्म दिखाई. इस साल भारत के टी20 कप्तान ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इन मैचों की 17 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 48.86 की औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए. 

2024 से नहीं कर सके कुछ खास 

सूर्या 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए. इस साल उनके बल्ले से कोई शतक भी नहीं निकला. अब 2025 के शुरुआती दो मैचों में भी सूर्या का बल्ला खामोश दिखाई दिया है. 

 

ये भी पढ़ें…

एमएस धोनी के जादुई मंत्र ने बदली शशांक सिंह की किस्मत, बने पंजाब किंग्स के ‘गोल्डन फिनिशर’

“}]]  

SHARE NOW