Good Friday 2025: जो मेरी राह चलेगा, वह स्वर्ग जाएगा..गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के अनमोल वचन

Life Style

Good Friday 2025 Jesus Quotes: गुड फ्राइडे का पर्व ईसाई धर्म के लोगों के लिए शोक का पर्व है, क्योंकि इसी दिन मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु हंसते-हंसते सूली पर चढ़ गए थे. यीशु ने अपना संपूर्ण जीवन दूसरों की भलाई और रक्षा के लिए जिया.

उन्होंने सत्य पर चलने, दूसरों से प्रेम करने, मानव और पशुओं के प्रति करुणा भाव रखने और सभी से प्रेम करने की प्रेरणा दी. ईसाई धर्म के पवित्र ग्रंथ बाइबल में जीजस के संपूर्ण जीवन का वृतांत मिलता है. ईसाई धर्म में कई पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन गुड फ्राइडे ऐसा शोक का अवसर होता है, जब पृथ्वीवासी की भलाई के लिए यीशु सूली पर चढ़ गए थे. प्रभु यीशु ने लोगों को कई तरह की बातें बताई जो आपके जीवन में बहुत काम आ सकती है. यीशु हमेशा कहते- जो मेरी राह चलेगा, वह स्वर्ग जाएगा. आज गुड फ्राइडे पर जानते हैं यीशु के अनमोल वचन, जिसका जिक्र बाइबल में भी मिलता है.

प्रभु यीशु के अनमोल वचन (Jesus Quotes in Hindi)

यीशु कहते हैं कि दुनिया में ईश्वर सबसे बड़ा है, जिसके सामने हर व्यक्ति को झुकना चाहिए और विश्वास भी करना चाहिए. संसार में ऐसे कई काम हैं जिसे केवल मनुष्य ही कर सकता है लेकिन इसके लिए उसे ईश्वर में विश्वास रखना होगा तभी उसके सारे काम सफल होंगे.
यीशु एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने की बात रहते है. उनके अनुसार सभी को एक-दूसरे की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि सेवा ही हमारा धर्म है, जो दूसरों की मदद करते है ईश्वर उनकी मदद करता है. इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर दें.
सफलता को लेकर प्रभु कहते हैं कि, असफलता ही सफलता का पहला कदम है. हर व्यक्ति असफल होता है, इससे घबराना नहीं चाहिए. क्योंकि असफलता ही उसे सफलता की ओर ले जाती है. किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले असफलता जरूर मिलती है. असफलता उसे आगे बढ़ना सिखाती है और फिर सफलता दिलाती है.
 ईसा मसीह कहते हैं कि, व्यक्ति को अपनी शक्तियों को पहचानना चाहिए और खुद पर विश्वास बनाए रखना चाहिए. क्योंकि मनुष्य एक अनंत आत्मा है, जिसे कभी हराया नहीं जा सकता. जो व्यक्ति अपनी शक्तियों को नहीं पहचान पाता वह हमेशा दूसरों से मदद का भाव रहता है.
यीशु कहते हैं व्यक्ति अपना भाग्य निर्माता है. इसलिए उसे स्वयं पर आत्मविश्वास और आत्मनियंत्रण बनाए रखना चाहिए, जोकि हर परिस्थिति में उसके काम आएगी और वह कठिन से कठिन काम भी बड़ी आसानी से कर सकेगा.

ये भी पढ़ें: Good Friday 2025: गुड फ्राइडे क्यों मनाते हैं, इसका इतिहास और संदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW