Swiggy: पहले 24 घंटे और अब 10 मिनट में फूड डिलिवरी, IPO से पहले धड़ाधड़ बड़े फैसले ले रही स्विगी

Food Delivery Sector: फूड डिलिवरी सेगमेंट में स्विगी (Swiggy) और जोमाटो (Zomato) की टक्कर वर्षों पुरानी है. हालांकि, जोमाटो अपना आईपीओ मार्केट में पहले लाने में सफल हुई और आज उसके स्टॉक में जबरदस्त उछाल के चलते जोमाटो ने स्विगी को काफी पीछे छोड़ दिया है. मगर, अब स्विगी भी कमर कस चुकी है. उसने बड़ा आईपीओ लाने का ऐलान कर दिया है, जो कि जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा. उससे पहले कंपनी एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है. हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट ने दिल्ली-एनसीआर के तीन शहरों में 24 घंटे डिलिवरी का ऐलान कर दिया था. अब स्विगी ने शुक्रवार को कहा है कि वह सिर्फ 10 मिनट में फूड डिलिवर करेगी. स्विगी बोल्ट (Swiggy Bolt) को फिलहाल 6 शहरों में शुरू किया गया है. 

क्विक कॉमर्स सेक्टर में सफल रही है यह रणनीति

अब तक इस रणनीति का इस्तेमाल क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) सेक्टर में किया जाता रहा है. रोचक बात यह है कि वहां भी मुख्य मुकाबला स्विगी और जोमाटो के बीच ही है. स्विगी ने इंस्टामार्ट (Instamart) और जोमाटो ने ब्लिंकिट (Blinkit) के जरिए क्विक कॉमर्स में तगड़ी लड़ाई छेड़ी हुई है. स्विगी के अनुसार, बोल्ट के तहत आप बर्गर, चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, ब्रेकफास्ट और बिरयानी जैसी चीजें मंगा पाएंगे. इन चीजों को तैयार करने में बहुत कम समय लगता है. स्विगी बोल्ट को फिलहाल हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में शुरू किया गया है. जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

2 किमी एरिया में मौजूद रेस्टोरेंट से ऑर्डर करना होगा

स्विगी ने कहा कि वह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स की डिलिवरी भी इसके तहत करेंगे. हालांकि, कंज्यूमर को अपने 2 किमी एरिया में मौजूद रेस्टोरेंट से ऑर्डर करना होगा. कंपनी के सीईओ रोहित कपूर (Rohit Kapoor) ने कहा कि डिलिवरी पार्टनर को बोल्ट एवं रेगुलर ऑर्डर के लिए न कोई इंसेंटिव मिलेगा और न ही कोई जुर्माना देना पड़ेगा. रोहित कपूर के अनुसार, स्विगी ने ऑर्डर टाइम को 30 मिनट पर लाने का काम किया है. अब हम इसे 10 मिनट पर ले जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें 

Gold Price: सोने की कीमतों ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, फेस्टिव सीजन की डिमांड से लगे पंख 

SHARE NOW
Secured By miniOrange