IPL 2025 Mega Auction: मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत, जानें राहुल-अय्यर को कितना मिला पैसा

​[[{“value”:”

Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन रविवार से होगा. इससे पहले एक मॉक ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके. पंत पर मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने दांव लगाया और उन्हें 33 करोड़ रुपए में खरीदा. पंत के साथ-साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन सबसे महंगे बिके. युजवेंद्र चहल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श भी महंगे बिके.

पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. अब वे मेगा ऑक्शन में मोटी कमाई कर सकते हैं. ऋषभ पंत पर मॉक ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी. वे जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके. पंत को पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ रुपए में खरीदा. केएल राहुल पर आरसीबी ने बड़ा दांव लगाया. आरसीबी ने राहुल को 29.5 करोड़ रुपए में खरीदा. श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें केकेआर ने 21 करोड़ रुपए में खरीदा.

दिल्ली ने ईशान किशन और हैदराबाद ने चहल पर लगाया दांव –

Other News You May Be Interested In

मुंबई इंडियंस ने इस बार ईशान किशन को रिटेन नहीं किया. उन्हें जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. ईशान को 15.5 करोड़ रुपए मिले. युजवेंद्र चहल को हैदराबाद ने 15 करोड़ में खरीदा. मुंबई इंडियंस ने मिचेल मार्श पर दांव लगाया. वे 18 करोड़ रुपए में बिके.

रविवार से होगा मेगा ऑक्शन का आयोजन –

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा. इसमें 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. वहीं कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है.

जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी –

ऋषभ पंत – पंजाब किंग्स – 33 करोड़ रुपए
केएल राहुल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 29.5 करोड़ रुपए
श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स – 21 करोड़ रुपए
ईशान किशन – दिल्ली कैपिटल्स – 15.5 करोड़ रुपए
युजवेंद्र चहल – सनराइजर्स हैदराबाद – 15 करोड़ रुपए
मिचेल मार्श – मुंबई इंडियंस – 18 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : तिलक वर्मा ने विस्फोटक शतक जड़कर रचा, ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange