हड्डियां आपके शरीर के लिए बहुत कुछ करती हैं. शरीर की एक मजबूत ढांचा से लेकर वह ऑर्गन को सुरक्षा भी प्रदान करती हैं. मांसपेशियों को सहारा देती हैं और कैल्शियम को जमा करने का भी काम करती हैं. जबकि बचपन और किशोरावस्था के दौरान मजबूत, स्वस्थ हड्डियों का बनना शरीर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. आप वयस्क होने पर भी हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए कुछ खास कदम उठा सकते हैं.
हड्डियों को हेल्दी रखना क्यों जरूरी है?
हड्डियां हर समय बदलती रहती हैं. शरीर लगातार नई हड्डी बनाता है और पुरानी हड्डी को तोड़ता है. इस खास प्रक्रिया को रीमॉडलिंग कहा जाता है. जब आप जवान और यंग होते हैं, तो पुरानी हड्डी के टूटने की तुलना में नई हड्डी तेज़ी से बनती है. इसलिए आपके पास मौजूद हड्डियों के अंदर का लिक्विड बढ़ जाता है. अधिकांश लोग 30 साल की उम्र के आसपास उनकी हड्डियों के अंदर पाए जाने वाले लिक्विड कमजोर होने लगते हैं.
हड्डियों को मजबूत बनाने वाले फूड आइटम
1 अंडे– हड्डियों के लिए आप खाने में अंडा जरूर शामिल करें. अंडे में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी पाया जाता है. इसके अलावा अंडे में काफी मात्रा में दूसरे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं.
2- ड्राई फ्रूट्स– हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप डाइट में बादाम, अखरोट, काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करें. मेवा में कैल्शियम और पोटैशियम काफी मात्रा में पाया जाता है. वहीं बादाम में विटामिन डी भी होता है.
3- गुड़– गुड से आप हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं. कोशिश करें कि डाइट में चीनी की जगह पर गुड़ का इस्तेमाल करें. गुड़ में कैल्शियम और आयरन दोनों पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: च्युइंग गम या स्लो पॉइज़न? हर बाइट में समा रहे हैं सैकड़ों माइक्रोप्लास्टिक कण!
4- खट्टे फल– हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप डाइट में खट्टे फल जरूर शामिल करें. संतरे में विटामिन सी और डी काफी होता है. हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन सी भी जरूरी है. विटामिन सी में हड्डियों के टूटने का खतरा कम होता है.
5- काले चने– चने में कैल्शियम काफी होता है. आप खाने में भुने हुए काले चने शामिल कर सकते हैं. चने खाने से हड्डियां स्ट्रांग होती हैं. चने में आयरन भी काफी पाया जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक