[[{“value”:”
Travis Head Viral Memes: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 67 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनोहने 3 छक्के और 9 चौके जड़े. उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 45 और फिर ईशान किशन किशन के साथ मिलकर 85 रनों की साझेदारी की. इस विस्फोटक शुरुआत के बाद ईशान किशन ने 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके सहारे टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद ट्रेविस हेड सोशल मीडिया पर छा गए, उनके मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई.
ट्रेविस हेड को लेकर फनी मीम्स वायरल होने लगे. कई यूजर्स ने लिखा कि, ‘हेड राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नीला रंग देखकर पागल हो गए और रनों की बरसात कर दी’. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘राक्षण जाग गया है.’
फैंस में ये बहुत प्रसिद्ध है कि ट्रेविस हेड विरोधी टीम की जर्सी में नीला रंग देखकर ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. एक यूजर ने मजाकिए अंदाज में लिखा कि ‘क्या राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पिंक रन नहीं दिखा, हेड को सिर्फ नीले रंग की बाजू ही दिखी जो इतना बरसे.’
Travis Head to RR bowlers #SRHvRR pic.twitter.com/Jx7R60VPK1
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) March 23, 2025
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 23, 2025
Travis Head with Rajasthan Royals bowlers #RRvsSRH pic.twitter.com/N7tKuNIl1w
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 23, 2025
Jofra Archer against Travis Head #SRHvRR pic.twitter.com/O98Lg4YBDT
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 23, 2025
Travis Head when he spots Blue on the jersey pic.twitter.com/1s3YPhmwGZ
— Sagar (@sagarcasm) March 23, 2025
Kavya Maran Pat Cummins Travis Head ko team mein lene ke baad : #SRHvRRpic.twitter.com/UCKRZC63x8
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 23, 2025
Travis Head Tulle ko RR ki jersey me Pink nahi dikha raha, bas BLUE dikh raha hai. 😂#SRHvRR pic.twitter.com/WRnRQzprIB
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 23, 2025
ईशान किशन ने जड़ा आईपीएल 2025 का पहला शतक
मुंबई इंडियंस से सनराइजर्स हैदराबाद में आए ईशान किशन ने आईपीएल सीजन 18 का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके जड़े.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लक्ष्य से 45 रन दूर रह गई. हैदराबाद ने अपने स्टाइल में पहला मैच जीतकर आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की है.
“}]]