Varun Chakravarthy: 3 साल बाद टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती की वापसी, बन गया ये खास रिकॉर्ड

​[[{“value”:”

Varun Chakravarthy Comeback: भारत और बांग्लादेश के बीच पहली टी20 ग्वालियर में खेला गया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तकरीबन 3 साल बाद वापसी की. इससे पहले आईपीएल के लगातार 2 सीजन में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वरुण चक्रवर्ती ने अपने कमबैक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. अब तक भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती 15 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं.

Other News You May Be Interested In

इससे पहले भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती आखिरी बार 2021 में खेले थे. अब खलील अहमद के बाद वरुण चक्रवर्ती दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 मुकाबला खेला है. इस स्पिनर ने 86 टी20 मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी की. वहीं, इस मामले में खलील अहमद पहले नंबर पर हैं. इस साल खलील अहमद भारत के लिए टी20 खेलने से पहले 2019 में खेले थे, लेकिन इसके बाद तकरीबन 5 सालों तक इंतजार करना पड़ा. खलील अहमद की 104 मैचों बाद टीम में वापसी हुई थी.

वहीं, इस मामले में संजू सैमसन तीसरे और शिवम दुबे चौथे नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने 2020 में 73 मैचों के अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. जबकि शिवम दुबे को 2023 में 70 मैचों के बाद खेलने का मौका मिला था. बताते चलें कि भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: ऋचा घोष के हैरतअंगेज कैच से फैंस को याद आए माही, बल्लेबाज समेत किसी को नहीं हुआ भरोसा

इन 3 कारणों से मिली भारत को पाकिस्तान पर जीत, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसे टीम इंडिया ने बिखेरा जलवा

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange