IND vs BAN 2nd Test Day 3 Live Score: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश ने बढ़ाई दिक्कत, देरी से शुरू होगा मैच

​[[{“value”:”

India vs Bangladesh Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था. अब मैच के तीसरे दिन रविवार को मुकाबले की शुरुआत की उम्मीद है. हालांकि अभी भी बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ सकता है. बांग्लादेश ने पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए थे. अब इसके आगे खेल की शुरुआत होगी.

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. पूरे दिन रुक-रुक के बारिश होती रही. टीम इंडिया के खिलाड़ी दिन का खेल रद्द होने से पहले ही होटल के लिए रवाना हो गए थे. तीसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. लिहाजा मैच में खलल पड़ सकता है.

Other News You May Be Interested In

बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद दूसरे दिन तक मैच आगे नहीं बढ़ सका. मामिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने 81 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए हैं. मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद थे. नजमुल हुसैन 31 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए थे. शादमान 24 रन बनाकर आउट हुए थे. 

टीम इंडिया के लिए आकाश दीप अभी तक गेम चेंजर साबित हुए हैं. उन्होंने 10 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. आकाश दीप ने 2 मेडन ओवर भी निकाले हैं. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में अभी तक 9 ओवर फेंके हैं. इस दौरान 22 रन देकर 1 विकेट लिया है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को पहले दिन एक भी विकेट नहीं मिला.

भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन –

भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश – शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange