INDW vs PAKW: इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगा भारत! पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

​[[{“value”:”

Harmanpreet Kaur Neck Injury INDW vs PAKW: रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस भिड़ंत में भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि बैटिंग के दौरान हरमनप्रीत कौर को गर्दन में चोट लगी है. हरमनप्रीत रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 29 रन बना चुकी थीं, लेकिन जब उन्हें वापस डगआउट में जाना पड़ा तो उनकी आंखों में आंसू भी देखे गए.

हरमनप्रीत भारत की कप्तान ही नहीं बल्कि टीम की मिडल ऑर्डर में बैटिंग की सबसे मजबूत कड़ी भी हैं. यदि चोट के कारण उन्हें अगले मैचों से बाहर बैठना पड़ता है तो भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें बहुत कम हो जाएगी. अब तक उनकी चोट की गंभीरता पर कुछ उजागर नहीं हुआ है, लेकिन हरमनप्रीत की चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है. दुबई की पिच पर बैटिंग करना कठिन था, लेकिन इस बीच कप्तान हरमनप्रीत ने एक छोर से कमान संभाले रखी.

Other News You May Be Interested In

भारत की बढ़ी चिंता

हरमनप्रीत ने 24 गेंद में 29 रन की पारी खेली और उनके चोटिल होने से भारतीय टीम की चिंता दोगुनी बढ़ गई है. एक तरफ स्मृति मंधाना रन नहीं बना पा रही हैं, ऐसे में यदि कप्तान भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाती हैं तो भारतीय टीम का पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह जाएगा.

बता दें कि भारत आज तक केवल एक बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंच पाई है. 2020 के वर्ल्ड कप में भारत फाइनल तक पहुंचा था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इस बार टीम दृढ़ इरादों से विश्व विजेता बनने के लिए मैदान में उतरी थी, लेकिन उन इरादों को मजबूती देने के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर का फिट रहना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN 1st T20: जो जहीर-बुमराह न कर पाए, मयंक यादव ने किया वह कारनामा, ग्वालियर में बरपाया कहर

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange